November 24, 2024

ठंड की आहट , अलसुबह से आसमान में छाया कोहरा

ठंड की आहट , अलसुबह से आसमान में छाया कोहरा , लोग हुए रोमांचित डाही / डाही अंचल में अलसुबह से ही कोहरा छाया रहा । शीत ऋतु के आगमन पर निकले कोहरे से लोग रोमांचित हो गए। मंगलवार की सुबह 6 बजे तक कोहरा छंट नही पाया । ऐसे में लोगों की आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । वाहन चालक दिन के उजाले में भी लाइट जलाकर आते-जाते दिखे । शीत ऋतु के आगमन पर आसमान में कोहरा छा गया । वातावरण में नमी और ओस होने से डाही अंचल में मौसम काफी सुहावना हो चला । मंगलवार 22 अक्टूबर को सुबह से ही आसमान में कोहरा छा गया । डाही – हंकारा में सुबह 6 बजे तक वातावरण में तोहरा छाया रहा । कोहरे के कारण लोगों ने काफी संभलकर वाहन चलाया , क्योंकि कोहरे के कारण 100 से 200 मीटर की दुरी पर कौन है , यह पता ही नही चल पा रहा था । सुबह दिन के उजाले में भी लोग अपने वाहनों की लाइट चालू कर आते-जाते दिखे । कोहरे का प्रभाव सुबह 4 बजे से 6 बजे तक ज्यादा रहने से वाहनों के आवागमन में परेशानी हुई । घना कोहरा छाने के कारण सुबह दूर की चीजें स्पष्ट नजर नहीं आ रही थी । शीत ऋतु के आगमन पर निकले कोहरे से लोग रोमांचित हो गए ।