November 24, 2024

IPS प्रशांत ठाकुर होंगे सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को एसपी पद से हटा दिया है। सरकार ने सूरजपुर एसपी एमआर अहिरे को हटाकर पीएचक्यू अटैच कर दिया है। उनकी जगह प्रशांत ठाकुर को सूरजपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहल प्रशांत ठाकुर सेनानी, 5वीं बटालियन जगदलपुर के पद पर थे।

सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या तथा उसके बाद मचे बवाल के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह एक्शन लिया है। यह माना जा रहा था कि सूरजपुर में मचे बवाल को देखते हुए एमआर अहिरे की छुट्टी तय मानी जा रही थी। पिछले कुछ महीने में किसी आईपीएस अफसर पर यह तीसरी कार्रवाई है।

आईपीएस प्रशांत ठाकुर जशपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर चांपा, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक रह चुके है। राज्य सरकार ने इन्हें अब सूरजपुर की कमान सौंपा है।

हाल ही सम्पन्न हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी प्रशांत ठाकुर की चुनाव आयोग ने ड्यूटी लगाई थी, वे वहां से चुनाव संपन्न कराकर छत्तीसगढ़ लौटे है और फिर उन्हें झारखंड विधानसभा में जाना था लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।