November 23, 2024

कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट

 

 

दिल्ली-एनसीआर में दिन के तापमान में भी अब हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन अभी भी गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आसमान साफ रहने वाला है। सुबह के समय हल्की धुंध भी देखने को मिल सकती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से बिहार के मौसम में बदलाव होने वाला है। 24 से 25 अक्टूबर के बीच पूर्वी बिहार समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है। इस चक्रवाती तूफान का प्रभाव बिहार के 13 जिलों में देखने को मिल सकता है। जिनमें भागलपुर, लखीसराय, पूर्णिया, कटिहार, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, किशनगंज आदि जिले शामिल हैं।

You may have missed