स्काउट्स एवं गाइड्स की तीन दिवसीय शिविर का शुभारम्भ
भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को स्काउट्स और गाइड्स का तीन दिवसीय शिविर का शुभारम्भ बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर- 4 शाला भवन में किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (शिक्षा) एवं जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट/गाइड) श्रीमती शिखा दुबे उपस्थित थी।
शिविर के प्रारंभ में स्काउट गाइड प्रार्थना के पश्चात ध्वजारोहण किया गया और सभी स्काउट एवं गाइड द्वारा ने झंडा गीत गाया गया। इसके पश्चात रैली का शुभारंभ किया गया। कैंपिंग गतिविधियों में भाग लेने के लिए 9 स्कूलों के 226 छात्र शामिल हुए हैं।
मुख्य अतिथि श्रीमती शिखा दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड को अपना आदर्श वाक्य “तैयार रहो” हमेशा याद रखना चाहिए। उन्हें जीवन भर अनुशासन का पालन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि इस रैली के दौरान किया गया टीम वर्क और समन्वय जीवनपर्यंत उनके काम आएगा। उन्होंने तीन दिवसीय रैली के लिए प्रतिभागी स्कूलों, स्काउट्स एवं गाइड्स और उनके शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (खेल-शिक्षा) श्री राजेंद्र प्रसाद, जिला आयुक्त (गाइड) एवं बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 की प्राचार्य श्रीमती सुमिता सरकार, बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 की प्राचार्य श्रीमती रूबी बर्मन रॉय, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार, जिला सचिव एवं भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सरिता शाक्य, कोषाध्यक्ष (स्काउट/गाइड) और हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-11 की प्राचार्य श्रीमती उर्वशी साहू, उप प्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती वी आर कटियार तथा श्री अशोक सिंह सहित विभिन्न बीएसपी स्कूलों के प्रमुख भी उपस्थित थे।
इस रैली का समन्वयन श्रीमती कीर्तिलता देशमुख, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) और श्री सत्यनारायण साहू डीटीसी (स्काउट) द्वारा किया जा रहा है। 14 स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन, छ.ग. शासकीय शिक्षा विभाग के 6 विषय विशेषज्ञों के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न स्कूलों के 15 अधिकारी, प्रतिभागी स्काउट्स और गाइड्स को अच्छा कैम्पिंग अनुभव देने के लिए तैयार हैं।
सभी स्काउट/गाइड गतिविधियों का मूल्यांकन छ.ग. शासकीय शिक्षा विभाग से श्रीमती अमिता हरमुख, शास.एच.एस.एस. (कुथरेल), श्रीमती नोमिन साहू, शास.एच.एस.एस. (बेलोदी), श्रीमती कल्पना शुक्ला सेजस (सेलूद), श्री देवेन्द्र देवांगन, शास.एच.एस.एस. (सेमरिया), श्री ईश्वरी प्रसाद साहू, सेजस (अहिरवारा) एवं श्री नीरज कुमार साहू, शासकीय पी.एस. (पथर्रा-धमधा) करेंगे।
कैम्पिंग के तीन दिनों के दौरान स्काउट एवं गाइड के विशेषज्ञों द्वारा 12 विभिन्न स्काउटिंग गतिविधियों का मूल्यांकन किया जायेगा। मूल्यांकन 4 अलग-अलग श्रेणियों जैसे हाई स्कूल स्काउट्स, हाई स्कूल गाइड्स, मिडिल स्कूल स्काउट्स और मिडिल स्कूल गाइड्स के तहत होगा।
न्यूनतम उपलब्ध संसाधनों के साथ युवा स्काउट्स और गाइड द्वारा रहने वाले क्षेत्र को कितनी अच्छी तरह से व्यवस्थित किया गया है, इसका आकलन करने के लिए टेंट ले-आउट का निरीक्षण प्रतिदिन किया जाएगा। मार्च पास्ट एवं कलर-पार्टी का परेड कौशल, समन्वय और अनुशासन का प्रदर्शन भी होगा। युवा स्काउट्स और गाइड्स की विशेष कैंपिंग क्षमताओं को समझने के लिए तंबू लगाना, गांठों और लाठियों के साथ पायनियरिंग, प्राथमिक चिकित्सा कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा। स्काउट गाइड आंदोलन, बीपी-6, स्काउट गाइड गीत और नियम प्रतिज्ञा परीक्षण स्काउट गाइड में छात्रों की इतिहास की समझ और शारीरिक और मानसिक तैयारियों की जांच करेंगे।
मेमोरी टेस्ट, ग्रुप डांस, ड्रिल, रंगोली, हैंडवर्क, कुकिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों की रचनात्मकता और बुद्धि का मूल्यांकन किया जाएगा। इन तीन दिनों के दौरान बेस्ट स्काउट, बेस्ट गाइड, बेस्ट लीडर और बेस्ट ट्रूप को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस स्काउट गाइड रैली का समापन 25 अक्टूबर 2024 को होगा।
————–