November 24, 2024

यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इन्दरजीत सिंह ने सर्वसहमति से घोशित की कार्यकारिणी

जसवंत सिंह बने महासचिव तो मलकीत सिंह को कोषाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी
भिलाई। यूथ सिक्ख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू
भैय्या ने अपने जम्बोजेट कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इसमें जसवंत
सिंह सैनी को महासचिव,मलकीत ङ्क्षसह को कोषाध्यक्ष की जहां जिम्मेदारी दी
गई हैं वही रंजीत सिंह, हरनेक सिंह सैनी, करमजीत ङ्क्षसह बेदी, पवितर
सिंह, सरवन सिंह सम्मी को उपाध्यक्ष, विक्रम सिंह , सोम सिंह, मनजीत सिंह
बेदी,हरपाल सिंघ, गुरप्रीत सिंह हंस, मनजीत सिंह, अवतार सिंह, जसदेव सिंघ
जब्बल, निर्मल सिंघ, जसबीर सिंघ को सचिव बनाया गया है। वहीं कपिल देव
संगोत्रा, हरप्रीत भाटिया को मीडिया प्रभारी की जवाबदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा समाज के उत्थान के लिए शिक्षा समिति, विवाह समिति और खेलकूद
समिति भी बनाई गई है। जिसमें शिक्षा समिति में जसविंदर सिंह, एचपी सिंघ
उप्पल, गरमीत सिंघ, परमजीत सिंघ गिल एवं निशांत सिंघ को सदस्य बनाया गया
है जबकि विवाह समिति का सदस्य रानी कौर, सरवजीत कौर, निर्मल सिंघ,
सलबिंदर कौर,मेरिक सिंघ को बनाया गया है। वहीं खेलकूद समिति में अमन
सिंह, अर्चना कौर, परमजीत सिंघ, धरमवीर सिंघ, हरजिंदर सिंह को सदस्य
बनाया गया है।
समिति द्वारा सिख पंचायत के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल, गुरूद्वारा नान सर
साहिब जी नेहरू नगर के अध्यक्ष हरविंदर सिंह सैनी, गुरूद्वारा बाबा दीप
सिंह जी सुपेला के अध्यक्ष परमिंदर सिंह रंधावा, गुरूद्वारा श्री गुरू
सिंह सभी सेक्टर 6 के अध्यक्ष तारा सिंह, गुरूद्वारा बाबा बुढा जी कोहका
के अध्यक्ष सतवंत सिंघ रंधावा, गुरूद्वारा गुरू अर्जुन देव जी हाउसिंग
बोर्ड के अध्यक्ष जसबीर सिंघ सैनी, गुरूद्वारा तेगबहादुर साहेब केम्प 1
के अध्यक्ष बलदेव सिंघ, गुरूद्वारा गुरू हरगोविंद साहिब केम्प 2 के
अध्यक्ष इंदरजीत सिंह चावला, गुरूद्वारा बेबेनानकी जी खुर्सीपार के
अध्यक्ष कुलवंत सिंघ, गुरूद्वारा गुरू रामदास जी, न्यू खुर्सीपार के
अध्यक्ष इन्दरपाल सिंघ, गुरूद्वारा गुरूनानक नगर के अध्यक्ष तेजिन्दर
सिंह, गुरूद्वारा माता गुजरी जी हुडको के अध्यक्ष हरवंश सिंह जब्बल,
वरिश्ठ समाजसेवी राजेन्द्र अरोरा को जहां संरक्षक बनाया गया है। वहीं
विशेष सलाहकार समिति में हरभजन सिंह चहल, जसपाल सिंघ, बलजिंदर सिंघ कलेर,
प्रताप सिंह, रंजित सिंघ रंधावा, अमरजीत सिंघ बल, राजू सिंघ सरपाल को
सलाहकार बनाया गया है।
बॉक्स में
यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि
कमेटी के पांच प्रमुख उद्देश्य है जिसमें सिक्ख समाज के आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए साल में एक बार गुरूद्वारे में
सामूहिक विवाह का आयोजन यूथ सिक्ख कमेटी द्वारा किया जायेगा ताकि आर्थिक
रूप से कमजोर लोगों के बच्चियों की शादी हो जाये। सिक्ख समाज के आर्थिक
रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के मेघावी छात्र-छात्राओं को उनकी शिक्षा
के हेतु हर संभव आर्थिक सहायता कमेटी द्वारा की जायेगी। सिक्ख समाज के
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभावान खिलाडियों को खेल हेतु आर्थिक
सहायता की व्यवस्था की जायेगी ताकि ये प्रतिभावान खिलाडी बिना चितां के
अच्छे से अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना और समाज का नाम रौशन कर सके। इसके अलावा
सिक्ख समाज के गरीब परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने पर मरणोपरांत
कार्यक्रम एवं लंगर की पूर्ण व्यवस्था कमेटी द्वारा की जायेगी। सिक्ख
समाज के नशे में लिप्त युवाओं को नशा छुडाने हेतु हर संभव सहायता की
जायेगी ताकि यूवा नशा छोडकर समाज की मुख्य धारा से जुडे।
0000