November 24, 2024

भिलाई की बेटी गुरलीन कौर ने पंजा कुश्ती में सभी देखों को हराकर जीता गोल्ड मेडल

90 प्रतिशत रौशनी नही होने के बाद भी भारत का नाम किया रौशन
इन्द्रजीत सिंह व सिक्ख समाज सहित अन्य लोगों ने दी बधाई
बड़े गर्व की बात है हमारे भिलाई छत्तीसगढ़ की इस बच्ची का नाम परलीन
कौर जी निवासी न्यू खुर्सीपार:
भिलाई। भिलाई की बेटी न्यू खुर्सीपार निवासी प्रकाश सिंघ छाबड़ा एवं पूनम
कौर की सुपुत्री परलीन कौर ने एशियन पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024
के अंतरराष्ट्रीय पंजा कुश्ती में सभी देशों के खिलाडिय़ों को हराकर गोल्ड
मेडल जीत कर पूरे एशिया सहित भारत, छत्तीसगढ का नाम रौशन करते हुए पूरे
एशिया में भिलाई का गौरव बढाने का कार्य किया हैँ। परलीन कौर की इस बड़ी
सफलता से देश, प्रदेश और भिलाई के लोगों ने बेटी परलीन कौर व उनके परिवार
को लोगों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है। ज्ञातव्य हो कि सिक्ख समाज
से आने वाली इस बेटी के आंखों से 90 प्रतिशत दिखाई नही देता हैँ। परलीन
ने 90 प्रतिशत रौशनी गंवाने के बाद भी इसने अपने जज्बे और हिम्मत को नही
छोडा और कडी मेहनत कर भिलाई की इस बिटिया ने दो बार लगातार राष्ट्रीय
पंजा कुश्ती के मैदान में भी अन्य स्टेट्स को हराकर दोनो मैचों में गोल्ड
मेडल हासिल कर भारत का नाम रौशन किया है। इस बच्ची के जज़्बे को आज
पूरा भारत सलाम कर रहा है। हैवी ट्रांस्पोर्ट कंपनी के युवा डायरेक्टर
एवं यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू, मलकीत सिंह,
गुरनाम सिंह, छग सिक्ख पंचायत के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल, श्री निम्मे,
जोगाराव, समाज सेवी अनिल सिंह, समाजसेवी प्रभुनाथ मिश्रा, जसवंत सिंह
सैनी, करमजीत सिंह बेदी, जसपाल सिंह ने परलीन कौर को बधाई दी है। वही
सिक्स समाज व सभी गुरूद्वारा के समितिया कें पदाधिकारियों ने कहा है कि
और हम सभी आशा करते हैं गुरु महाराज इस बच्ची पर अपनी कृपा इसी प्रकार
बनाए रखें और हमेशा चड़दीकला में रखेंगे।
000000