November 24, 2024

ओए-बीएसपी काउंसिल मीटिंग में प्रस्तावित हड़ताल से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा

ओए-बीएसपी की काउंसिल मीटिंग प्रगति भवन ओए बिल्डिंग में आयोजित की गयी। जिसमें सभी जोनल प्रतिनिधि उपस्थित हुए और 28 अक्टूबर को कर्मचारी संगठन के द्वारा किए गए हड़ताल के आह्नवान से उत्पन्न परिस्थितियों में अधिकारियों के संयंत्र आवागमन के लिए सुरक्षित व सुगम व्यवस्थाओं की तैयारी के लिए चर्चा की गयी। इस मीटिंग में पूर्व में हुए अव्यवस्था एवं अराजक वातावरण के कारण अधिकारियों को हुई परेशानी एवं र्दुव्यवहार की पुनरावृत्ति ना होने पाये, इस हेतु ओए-बीएसपी प्रयासरत रहेगा।
विदित हो कि अधिकारीगण वर्ष 2021 में हड़ताल के दरमियान अपने कर्तव्य पूर्ति हेतु संयंत्र जाने को तत्पर थे परंतु दुर्भाग्य से श्रमिकों के आयोजन में शामिल अराजक एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा संयंत्र आने-जाने वाले अधिकारियों के साथ गुंडागर्दी करते हुए गाली गलौच, मारपीट किया गया तथा अधिकारियों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया था।
ओए-बीएसपी ने अधिकारियों के निर्बाध रूप से कार्यस्थल पहुंचने को सुनिश्चित करने हेतु प्रबंधन एवं प्रशासन से चर्चा की है तथा समुचित संख्या में कैमरों तथा रिकार्डिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। ओए किसी भी अराजक व हिंसक व्यवहार की निंदा करता रहा है एवं भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आवश्यक न्यायिक कार्यवाही हेतु तत्पर रहेगी।
ओए-बीएसपी काउंसिल मीटिंग ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी जे पी शर्मा एवं जोनल प्रतिनिधि – डीपीएस बरार, एमएआर शरीफ, अभिषेक कोचर, विरेन्द्र सिंह, एस सी साहु, एस के मालवीय, निखिल पेठे, जी एस कुमार आदि शामिल थे।

You may have missed