खराब मौसम से फसल को क्षति डाही
/ सर पर धान कटाई की चिंता और ऊपर से मौसम की बेरुखी से किस खासे चिंतित हैं । दीपावली जैसे बड़े त्यौहार के पहले हरूणा किस्म के धान जो कटाई लायक हो चुके हैं उन्हें भी नहीं सहेज पाए हैं । बदली के चलते अच्छे खासे फसलों में तेजी से बीमारी बढ़ रही है । खासकर इन दोनों भूरा माहों व चाप नामक बिमारी फसल को अपने चपेट में ले रहा है । बेरुखी मौसम के चलते फसल की कटाई करनी है उसमें मज़बूरी वंश दवा का छिड़काव करना पड़ रहा है । अचानक मौसम परिवर्तन के बाद हल्का ठंड का एहसास बढ़ गया है । नरम – गरम मिजाज की वजह से स्वास्थ्य पर भी नमी हवा का बुरा असर पड़ रहा है । सर्दी , खांसी , व बुखार तेजी से लोगों को पकड़ रहा है । कुलदीप ठाकुर , यमुना साहू नर्स , बंजारे आदि डॉक्टरों का कहना है कि यह समय ऋतु परिवर्तन का है । ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे । खासकर ताजा भोजन पानी का उपयोग करें जिससे होने वाले दुष्प्रभाव पर अंकुश लग सकता है ।