राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित विजयदशमी एवं पथ संचलन कार्यक्रम
/श्वेतगंगा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित विजयदशमी एवं पथ संचलन कार्यक्रम राम मंदिर परिसर, श्वेतगंगा में भव्यता और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य हमारी संस्कृति, देशभक्ति, और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंडित बुधारीं दास बनर्जी पसवारा वाले उपस्थित रहे। कार्यक्रम अध्यक्षमहंत राधेश्याम दास, प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय संत समिति एवं केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, विश्व हिंदू परिषद, छत्तीसगढ़ ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदीप देशपांडे, अध्यक्ष सेवा भारती बिलासपुर एवं पूर्व सदस्य, लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ ने अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, समाज सेवा, और समाज में समरसता को बढ़ावा देना था। पथसंचलन राम मंदिर से प्रारंभ होकर स्वेतगंगा होते हुए राम जी शर्मा के हॉस्पिटल, थाना, और पुनः राम मंदिर परिसर तक किया गया। इस अवसर पर संघ के 170 स्वयंसेवकों ने अनुशासन और समता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीत गाते हुए संघ की शिक्षाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि पंडित बुधारीं दास ने सभी समाजों को एकत्र होकर समरसता में जीने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। महंत राधेश्याम दास ने धर्मांतरण की समस्या पर सचेत करते हुए हिंदू समाज को एकजुट रहने की अपील की। प्रदीप देशपांडे ने संघ के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संघ व्यक्ति निर्माण एवं समाज सेवा का कार्य करता है और सज्जन शक्तियों के एकत्रीकरण द्वारा एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना चाहता है।
कार्यक्रम में मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहले, मानिक सोनवानी, मानस प्रताप सिंह, लाला साहू, फागु घृतलहरे, कमल टोडर, सुरेश केसरवानी, आकाश परिहार, गणेश साहू, राजकुमार कश्यप, रामावतार साहू, खेमंत साहू, कलेश्वर साहू, ताम्रध्वज साहू, सचिन कश्यप, कन्हैया गुप्ता, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र परिहार ने किया। प्रखर सिंह परिहार ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, और मोक्ष सिंह परिहार ने प्रेरक वचन दिए। आभार प्रदर्शन मनोहर यादव ने किया और सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।