November 23, 2024

सुकमा जिले के थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत दो नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

 

गिरफ्तार नक्सलियों से टिफिन बम एवं विस्फोटक सामाग्री बरामद किया गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की रही है विशेष भूमिका

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 26.10.2024 को जरिये मुखबिर के सूचना पर मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा संदिग्ध वस्तु लिये हुए सामसेट्टी के जाने वाले मार्ग में घुम रहे है, तस्दीक हेतु थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की सयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्धों से पुछताछ करने पर 1.कवासी हिड़मा (मिलिशिया सदस्य एवं रेंज कमेटी अध्यक्ष) एवं 2.वंजाम देवा (मिलिशिया सदस्य एवं रेंज कमेटी उपाध्यक्ष) नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये गये। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे में रखे थैलो के चेकिंग करने पर 01 नग टिफिन बम वजनी 03 किग्रा, 03 नग बैटरी, 02 नग डेटोनेटर एवं 01 बंडल बिजली वायर बरामद किया गया। विस्टोटक सामग्री रखे जाने के संबंध में पुछताछ करने पर सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में सुरक्षा बलों को नुकसाना पहुंचाने की नीयत से एवं मौके पाकर उक्त टिफिन बम को प्लांट करने के मंशा से रखना बताये। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 31/2024 धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनॉंक 26.10.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनॉंक 27.10.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा।

You may have missed