April 4, 2025

जिले के ग्राम मिलमपल्ली व ग्राम अचकट के मध्य सीमा विवाद को लेकर सीमाओं क्षेत्र में बैठक आयोजित किया गया

IMG-20241028-WA0206

रिपोर्टर अनवर हुसैन

जिले के ग्राम मिलमपल्ली व ग्राम अचकट के मध्य सीमा विवाद को लेकर सीमाओं क्षेत्र में बैठक आयोजित किया गया जिसमें ग्राम मिलमपल्ली, अचकट, कामाराम, राजपेन्टा,किस्टाराम पुलमपाड़, कुल छः गांवों के ग्रामीणों की उपस्थित हुए सर्व आदिवासी समाज के वक्तताओ के द्वारा सीमाएं विवाद को सफलतापूर्वक निराकरण करने के लिए सर्व समाज के जिला अध्यक्ष उड़ाम उमेश ने कहा कि सर्व सहमति से निराकरण किया गया और कोया कुटुमा युवा प्रभाग के अध्यक्ष मांडवी गणेश ने भी अच्छे से छः गांव के ग्रामीणों को बैठक में समझा कर सीमाओं का बटवारा किया गया इस बैठक में काफी संख्या से ग्रामीण मौजूद थे जगरगुण्डा ज़ोन की ओर से‌ भी पदाधिकारी मौजूद थे मांडवी गणेश