शिक्षिका डाॅ सुधारानी शर्मा राज्यस्तरीय पठन महोत्सव मे सम्मानित
राज्य स्तरीय पठन महोत्सव 2024
SCERT, USAID ,ROOM TO READ के द्वारा ,SERI के तत्वावधान मे न्यु सर्किट हाउस, रायपुर मे छ्त्तीसगढ के विभिन्न जिले से चयनित लेखक,शिक्षक, अनुवादक, पालक, बच्चे शामिल हुए, बच्चो को पठन की बारीकियां समझाई गई, रोचक,सुंदर माहौल, मनोरंजक सामग्री, सुंदर चित्रमय ,सार्थक कहानियों को पढ़ने का अवसर मिला, अमेरिका की बहुआयामी एंव प्रतिष्ठित संस्था USAID के सहयोग से, रूम टू रीड जो कि बच्चों के शिक्षा के लिए काम कर रही है,।
छत्तीसगढ़ में SCERT के सौजन्य से विगत सितम्बर माह से व्यापक पठन अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख लक्ष्य बच्चों को” समझ के साथ पठन ‘ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा , राज्य स्तरीय पठन महोत्सव राजधानी रायपुर में सर्किट हाउस में विगत 23/10/24/ को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से कक्षा तीसरी तक के विशेष प्रतिभावान बच्चों को पुस्तक पढ़ने व सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया था,साथ ही समझ के साथ पठन में बाल साहित्य की विशेष भूमिका होती है, संबंधित संस्था, बाल साहित्य का निर्माण कर उसे स्कूलों तक पहुँचाता है,।इसी उदेश्य की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट शिक्षक जिनकी साहित्य में विशेष पकड़ है, के साथ रूम टु रीड ने कहानी निर्माण का कार्य करवाया है व विमोचन भी कराया गया है।
इन उत्कृष्ट शिक्षकों ,सह साहित्यकारों का विशेष सम्मान किया
मुंगेली जिले से शिक्षिका डाॅ सुधारानी शर्मा शा.प्रा. शाला सुरदा को पठन अभियान मे सक्रिय सहभागिता निभाने, के साथ ही उनके शैक्षिक, साहित्यिक लेखन , जो बालमनोविज्ञान पर आधारित होते है,को उनकी कहानी सुनहरी के लिए सम्मान प्रदान किया गया ,
डाॅ सुधारानी शर्मा की कहानी सुनहरी का
14 भाषाओं मे अनुवाद किया गयाहै,
इस अवसर पर शिक्षक, पालक, लेखक, अनुवाद, चित्रकार, व डाइट प्राचार्य भी उपस्थित रहे।
इस भब्य कार्यक्रम मेंUSAID से शिखा जैन, भाग्यशाली बालाजी आपरेशन डायरेक्टर, रूम टू रीड, scert से उप संचालक पुष्पा किस्पोट्टा, नोडल डिकेश्वर वर्मा सहित मदन शर्मा,, नवनीत सिंह सम्मिलित थे।
मुंगेली के जिलाशिक्षाधिकारी सी के धृतलहरे, परियोजना अधिकारी डी के कौशिक, विकासखंड शिक्षाधिकारी डाॅ प्रतिभा मंडलोई, विजय कुमार शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा सहित सभी शिक्षको ने बधाई एवम शुभकामनाऐ प्रेषित की