धनतेरस पर बाजारों में हुई धन की बारिश
-डाही/मंगलवार को धनतेरस पर गांव सहित शहर के बाजारों में रौनक रही।विशेष तौर पर ज्वेलरी, कपड़ा व बर्तन दुकानों में खरीददारी का दौर अधिक रहा। इलेक्ट्रानिक, आटो मोबाइल, ट्रेक्टर, कार शो रुम में वाहन खरीदते वालों की रेलमपेल रही। सड़क के किनारे लक्ष्मी – गणेश की मूर्तियां और मिट्टी के दीयों की दुकानें सजी, जहां ग्राहकों की काफी भीड़ रही। मंदी से जूझ रहे दुकानदारों को धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद थी। मौसम खराब होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर जमकर खरीददारी की। धनतेरस पर धातु के बर्तन, सोने – चांदी के जेवर और सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है। इसके चलते सराफा की दुकानें व गांव,शहर के सभी पात्र, भंडारों में गजब की ग्राहकी रही। मिथलेश साहू, भागवत खरे, सोनम चंदेल, नीलू देवांगन, संजय देवांगन, रामदास मनहरे, राजू पटेल, चंद्रप्रकाश ठाकुर, गजरू ठाकुर, भूखन मरकाम, परमानंद देवांगन, यशवंत साहू, मेहनत देवांगन आदि दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो-तीन माह से उनका कारोबार बिल्कुल मंदा पड़ गया था। अब धनतेरस व दीपावली के मौके पर अच्छे कारोबार होने की उम्मीद जागी है। शुभ मुहूर्त होने के कारण सुबह से ही खरीददारों के लिए बाजार सज गए थे। दोपहर तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी, देर रात तक लोगों का भीड़ बाजारों में बना रहा। पंडित भुपेंद्र महराज, युगल किशोर सुल्लेरे ने बताया कि इस साल धनतेरस पर योग बनने के कारण सभी समानों की खरीददारी विशेष फलदायी है।