दिवाली में आतिशबाजी के दौरान यदि जल जाए स्किन, तो तुरंत करें ये उपाय…
दिवाली की रोशनी बिखरनी शुरू हो चुकी है. कल धनतेरस है और उसके एक दिन बाद यानी 31 अक्टूबर को दिवाली का पर्व पूरी दुनिया में मनाया जाएगा. यह पर्व मिठाई, पकवान, पटाखे और आतिशबाजी के बिना अधूरा है. मगर, इस दौरान सबसे अहम यह है कि उत्साह और उमंग के बीच आप अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ध्यान रखें. जैसे- मिठाई से शुगर बढ़ने, पटाखों के धुएं से अस्थमा की समस्या बढ़ने, पटाखे जलाते वक्त हाथ, चेहरा जल जाने का खतरा बना रहता है. इसलिए हर काम में पूरी सावधानी बरतें.