राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन बटालियन ने उत्साह के साथ अधिकारियों एवं जवानो ने लगाई दौड़
सुकमा जिले के दोरनापाल में सीआरपीएफ 223 के जवानों ने भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” के दल को सीआरपीएफ 223 बटालियन टूआईसी अमीत सिंग नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्साह एवं उल्लास के साथ जवानों और नागरिकों ने दौड़ लगाई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित रन फॉर यूनिटी सीआरपीएफ 223 कैंप से प्रारंभ होकर दोरनापाल मेन चौक में समाप्त हुई।कैंप कमांडर के.रमेश ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल इरादे में दृढ़ थे। देश के सभी रियासतों को एकीकृत कर भारत निर्माण का कार्य उन्होंने किया। हम सभी को देश को एक और अखण्ड बनाकर रखना है तथा हमारे लिए देश प्रथम होना चाहिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से सभी को अवगत होना चाहिए तथा उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति को जानना चाहिए।उन्होंने सभी को राष्ट्र की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने संकल्प दिलाई।