November 23, 2024

कला मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह जी को दी गई स्वरांजली

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा 26 अक्टूबर, 2024 को महात्मा गांधी कला मंदिर में विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह जी को स्वरांजली दी गई। इस आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र के श्री प्रभंजय चतुर्वेदी ने स्व. श्री जगजीत सिंह की चुनिंदा गजलों को अपने अंदाज में पेश कर उन्हें स्मरण किया। आयोजन में विशेष रूप से मुंबई से पधारे विख्यात वायलिन वादक श्री दीपक पंडित जी उपस्थित हुए जो 23 सालों तक जगजीत जी के स्वर-यात्रा के हमसफर रहे हैं। श्री दीपक पंडित के आगमन के पश्चात इस शाम ने एक नया रूप लिया और समस्त श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
इस सांस्कृतिक संध्या में जगजीत सिंह जी के प्रसिद्ध गजलों को श्री प्रभंजय चतुर्वेदी ने प्रस्तुत किया, जिस पर श्री दीपक पंडित ने वायलिन पर संगत की। श्री दीपक ने अपने वायलिन वादन के अनूठे अंदाज से भिलाई की जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर सपत्नीक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में श्री भालचंद्र शेगेकर व श्री रामचंद्र सरपे ने तबले पर, श्री दुष्यन्त हरमुख ने बांसुरी पर, श्री दीपांकर दास व श्री देवब्रत मजुमदार ने ऑक्टोपैड पर, श्री भागवत साहू ने ढोलक पर तथा श्री दिलीप शर्मा ने कीबोर्ड पर संगत की। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के श्री सुप्रियो सेन ने किया।

You may have missed