कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम
भाटापारा::- कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा मे नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक प्रदीप कश्यप द्वारा किसानों को मृदा स्वास्थ्य एवं मिट्टी परीक्षण की जानकारी दी गई । रबी फसलों के लिए विशेष रूप से गेहूं एवं दलहनी फसलों के लिए संतुलित पोशाक तत्वों पर विस्तार से बताते हुये हरी खाद ,कम्पोस्ट खाद आदि के उपयोग पर जोर दिया।
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार भगत द्वारा किसानो को एनएफएल के उत्पाद किसान यूरिया ,किसान डीएपी ,बेंटोनाइट सल्फर, सिटी कंपोस्ट एवं कृषि रसायन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कृषि विज्ञान केंद्र के शस्य वैज्ञानिक श्रीमती स्वाति ठाकुर द्वारा किसानों को मौसम एवं फसल प्रबंधन की जानकारी दी एवं किसानों को जैव उर्वरक राइजोबियम, पीएसईबी कल्चर ,एजोटोबेक्टर के उपयोग पर जोर दिया , कृषि विज्ञान केंद्र के कीट वैज्ञानिक सागर पांडे द्वारा कीट प्रबंधन एवं रोकथाम के बारे में किसानो को जानकारी दी । कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाटापारा एवं बलौदा बाज़ार के किसान , कृषि विज्ञान केंद्र स्टाफ एवं एनएफएल स्टाफ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड जिला प्रभारी बृज किशोर सिंह द्वारा दिया गया ।कार्यक्रम के अंत में किसान भाइयों को बेंटोनिट सल्फर एवं पीएसईबी कल्चर निशुल्क वितरण किया गया । अंत में किसानो का आभार जिला प्रभारी बृजकिशोर सिंह द्वारा किया गया ।