November 23, 2024

स्पेन में बाढ़ से अब तक 158 लोगों की मौत

 

यूरोपीय देश स्पेन में अचानक आई बाढ़ में अब तक 158 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि गुरुवार तक इस बाढ़ में मरने वालों की संख्या 158 हो गई, इनमें से 155 लोगों के शव अब तक बरामद कर लिए गए हैं. अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों को अपने घरों में रहने का आग्रह किया है. क्योंकि बचावकर्मी दिन-रात बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि स्पेन में मंगलवार को आए एक असाधारण शक्तिशाली भूमध्यसागरीय तूफान से भारी बारिश हुई. इस बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ आ गई. पानी की तेज धारा में दर्जनों लोग बह गए और तमाम घर तबाह हो गए. इस बाढ़ ने पूर्वी वालेंसिया क्षेत्र में सबसे ज्यादा तबाही मचाई. वालेंसिया क्षेत्र में बचाव कार्य का समन्वय करने वाली संस्था ने घोषणा की कि गुरुवार दोपहर तक वहां 155 शव बरामद किए गए थे. कैस्टिला-ला मंचा और अंडालूसिया के अधिकारियों ने बुधवार को अपने क्षेत्रों में संयुक्त रूप से तीन मौतों की घोषणा की थी.

You may have missed