November 2, 2024

गिल की बल्लेबाजी में कोई तकनीकी खामी नहीं दिखी : साइमन डूल

 

। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और अब ब्रॉडकास्टर साइमन डूल ने 2018 में भारत के दो युवा बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने उस समय कहा था कि शुभमन गिल का भारत के लिए खेलते हुए करियर पृथ्वी शॉ से ज्यादा लंबा होगा।

अब तक की बात करें तो, साइमन डूल की भविष्यवाणी काफी हद तक सच साबित हुई है। शुभमन गिल ने भारत की पहली पारी के 263 रन के स्कोर में 90 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में 28 रन की बढ़त हासिल की।

पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल उस समय कप्तान और उपकप्तान थे, जब भारत ने न्यूजीलैंड में 2018 अंडर 19 विश्व कप जीता था। इसके बाद उसी साल शॉ ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाया, जबकि गिल को टेस्ट क्रिकेट के मैदान में उतरने में समय लगा, लेकिन अब उन्होंने भारत के लिए सभी प्रारूपों में खुद को मजबूती से स्थापित कर लिया है। जबकि पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम से बाहर हैं।

डूल ने ब्रॉडकास्टर जियोसिनेमा से कहा, “जब आप किसी युवा खिलाड़ी के बारे में सोचते हैं जो सीरीज के बीच में चीजों को बदलने की क्षमता रखता है, तो यह काफी प्रभावशाली होता है। मैंने पहली बार शुभमन को न्यूजीलैंड में अंडर 19 विश्व कप में देखा था और उस समय पृथ्वी शॉ के बारे में काफी चर्चा थी। मैंने उस समय काफी साहसिक और बड़ा बयान दिया था कि शुभमन गिल का करियर पृथ्वी शॉ से कहीं आगे निकल जाएगा, क्योंकि पृथ्वी शॉ में कुछ तकनीकी खामियां थीं और शुभमन उस समय ऐसा नहीं लग रहा था कि उनमें कोई तकनीकी खामी है।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के तीसरे मैच की पहली पारी में गिल दस रन से अपना शतक चूक गए लेकिन उन्होंने इस साल टेस्ट में 800 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरी ओर, शॉ को फॉर्म और फिटनेस के मुद्दों के कारण मौजूदा रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम से बाहर रखा गया था।