November 22, 2024

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाये विभाग के मुख्य महाप्रबंधक उत्पल दत्ता से मिलकर ज्ञापन सौंपा ।

आज भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के पदाधिकारियों ने
टाउनशिप के विभिन्न तालाबों में छठ महापर्व पर साफ़ सफ़ाई ,एवं प्रकाश व्यवस्था झाड़ीं कटाई सुव्यवस्थित करने के लिए गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई ।
भिलाई टाउनशिप के हजारो लोगों द्वारा हर सेक्टर में निवास करने वाले छठ महापर्व पर पूजा के लिए आस पास के तालाबों में जाते हैं इन तालाबों की साफ़ सफ़ाई एवं प्रकाश की अच्छी व्यवस्था भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाये विभाग द्वारा छठ महापर्व के पूर्व किया जाये ।
भिलाई में सभी जगह खुले में मांस मछली की बिक्री छठ महापर्व पर बंद रखा जाये ।| टाउनशिप के तालाबों के सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं उन सभी सड़कों के गड्डों को भरा जाये ।एवं नियमित मेंटेनेंस करें | तालाबों के आस-पास नियमित रूप से सडको से गाय भैंस हटाया जाए एवं उन्हें कांजी हाउस भेजा जाए |
आवारा कुत्तों का धरपकड कार्य तेजी से किया जाए | छठ महापर्व पूर्व गाजर घास झाड़ी काटा जाए एवं सभी सेक्टरों में खंबो में प्रकाश की उचित व्यवस्था करें ।कई जगह तालाबों के आस-पास कचरा कूड़ा का ढेर लगा हुआ है उसे हटाया जाये ।
भिलाई टाउनशिप के तालाबों को स्वच्छ सुंदर एवं विकसित किया जाये ।ज्ञापन देने प्रमुख रूप से संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू ,उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, जोगिंदर कुमार,उपाध्यक्ष जगजीत सिंह सचिव ए .वेंकट रमैया,भागीरथी चन्द्राकर ,घनशयाम साहू उपस्थित रहे ।