November 22, 2024

विधायक चैतराम अटामी ने जिला स्तरीय राज्योत्सव का दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ 24 वर्षों की यात्रा में प्रदेश में आया अद्भुत परिवर्तन- विधायक चैतराम अटामी छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य में शुमार, अनेक उपलब्धियां हुई हासिल

 

 

सुकमा, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्यालय सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि अटामी ने दीप प्रज्जवलित कर राज्योत्सव का शुभारंभ किया। इससे पूर्व अटामी ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों में पहुंचकर विभागीय विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।अटामी ने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 01 नवम्बर 2000 में हुआ था, तब से लेकर 2024 तक छत्तीसगढ़ राज्य की यात्रा और विकसित राज्य बनाने की पहल ने सभी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि 24 वर्षों का यह उत्सव और राज्य निर्माण का यह श्रेय देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को है। राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य में शामिल है और प्रदेश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की है।अटामी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित योजनाओं से छत्तीसगढ़ विकास की ओर अग्रसर है। प्रदेश सरकार ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21क्विंटल की मान से धान की खरीदी की है। प्रधानमंत्री जी ने माताओं और बहनों को महतारी वंदन योजना शुरू करने की गारंटी दी थी, यह गारंटी भी पूरी कर दी गई है। माताओं और बहनों को हर महीने एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में सीधी राशि जमा करने के साथ ही उन्हें नकद भुगतान भी किया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक सहित बस्तर के 75 दिन चलने वाले ऐतिहासिक दशहरा देश-दुनिया में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य होने के कारण धान का कटोरा कहलाता है। भगवान श्री राम के 14 वर्षों के वनवास में 10 वर्ष उन्होंने छत्तीसगढ़ में बिताए। उन्होंने कहा कि जिले में शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे लोगों को जाति, निवास और अन्य प्रमाण पत्र आसानी से मिल रहे हैं। शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी सुकमा जिले ने उल्लेखनीय प्रगति की है। माओवाद हिंसा में शहीद हुए लोगों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है और नियद नेल्लानार योजना के तहत गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
अटामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण की स्वीकृति दी गई। जनता के विश्वास के आधार पर सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा जिला प्रशासन द्वारा योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।अटामी ने अपने करकमलों से सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने स्वागत उदबोधन देते हुए जिले की विकास सम्बन्धी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण हो गए हैं और हमारा प्रदेश सभी दिशाओं में चहुंमुखी विकास कर रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, किसानों के विकास सहित शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के लिए कार्य किए गए हैं। प्रदेश ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं और सुकमा जिले में बहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि आवास योजना, नियद नेल्लानार योजना के तहत बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। माओवाद पीड़ितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जा ही है। किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य का भुगतान हुआ। शिक्षा सुविधाओं को बेहतर करने सहित कोचिंग योजनाओं के तहत कई विद्यार्थियों ने सपना को साकार किया है। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, मनोज देव, भाजपा जिला पदाधिकारी
सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।