November 22, 2024

आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल बेहाल,ना पेयजल की व्यवस्था ना सौचालय की।

जर-जर छत एवं टूटी फर्श पर बैठने को मजबूर नॉनिहल।

बीजापुर जिले के धनोरा ग्रामपंचायत के रेंगानार में स्थित आदर्श  आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल बेहाल है।जबकि धनोरा पंचायत के आश्रित ग्राम रेंगानार में संचालित अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों के हालात कुछ ऐसे ही है।आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो गए हैं,इनमें अभी तक ना तो बिजली कनेक्शन हुए हैं और जंहा हुए है वंहा वो भी काम नही कर रहे है ना ही यहां पर बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था है।आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाए गए शौचालय भी बदहाल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि बच्चों को स्कूल पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन धनोरा ग्रामपंचायत में अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन बदहाल और जर्जर हो रहे हैं।आंगनबाड़ी केंद्रों के जर्जर भवनों की हालातों से नौनिहालों की जान का जोखिम बना हुआ है।इस मामले को लेकर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।

रेंगानार के आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का भवन भी जर्जर हो गया है।2016-2017 में भवन का जीर्णोद्धार भी किया गया।लेकिन इन भवनों की छत के प्लास्टर जर्जर होने लगे हैं। फर्श उखड़ने लगे हैं जबकि बरसात के दिनों में छतों से पानी टपकता है।ऐसे हालात में जर्जर और बदहाल आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों और कार्मिकों को जान का खतरा बना रहता है।रेंगानार में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है। यहां पर सरकार द्वारा हैंडपंप भी नहीं लगाए गए हैं।जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर हैंडपंप लगाए गए हैं वह नकारा हो गए हैं।ऐसे में बच्चों को पेयजल की समस्या बनी रहती है,दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन नहीं होने से भीषण गर्मी में नौनिहालों को आंगनवाड़ी केंद्र पर खासी परेशानी हो रही है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल और बिजली कनेक्शन की व्यवस्था के लिए स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रयास भी किए गए हैं लेकिन इस और जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।

रेंगानार सेक्टर में पिछले दो दशक पूर्व बनाए आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय का निर्माण भी कराया गया है लेकिन इन दिनों शौचालय बदहाल हो गए हैं। शौचालय की मरम्मत भी नहीं कराई गई है इससे भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।छत खराब हो गई, प्लास्टर गिर रहा है।रेंगानार सेक्टर में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पूर्व में बनाए गए भवन इन दिनों बदहाल हो रहे हैं। अधिकांश भवनों की छत खराब हो गई है।प्लास्टर उखड़ने लगे हैं।शौचालय की दशा खराब है।पेयजल और बिजली की समस्या भी बनी हुई है।आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए पंचायत स्तरीय सुनवाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत को आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं।लेकिन इस और कोई ध्यान नही देता है।