यूथ सिक्ख सेवा समिति की कोर कमेटी एवं सदस्यों की हुई परिचयात्मक बैठक
समाज के प्रतिभावान खिलाडिय़ो, छात्रों को आगे बढने समिति करेगी आर्थिक मदद
वैशाखी के बाद विवाह कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन
पूरी पारदर्शिता के साथ समिति कर रही है समाज सेवा का कार्य-इन्द्रजीत सिंह
भिलाई। यूथ सिक्ख सेवा समिति भिलाई की कोर कमेटी एवं सदस्यों की
परिचयात्मक बैठक गुरूनानक नगर स्थित गुरूद्वारा के सभागार में अध्यक्ष
इन्द्रजीत सिंह छोटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें समिति के पांच
बिन्दुओं के अलावा सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखें। इस दौरान
अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह ने सभी को मिले अपने दायित्वों को पूरी
जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने कहा। इस दौरान उन्होंने समाज के
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एवं शिक्षा पर अधिक फोकस
समिति करेगी। अब जल्द ही समिति का बैंक एकाउंट एवं क्यूआरकोड शुरू होने
जा रहा है। समिति जो कर रही है, वह सेवा का कार्य है, जिसमें आप सबकी
सहभागिता जरूरी है। विवाह योग्य युवक युवतियों के रजिस्टे्रशन फार्म सभी
गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटियों के कार्यालयों में उपलब्ध है, जो भी
जरूरतमंद है वह वहां से फार्म लेकर उसे भरकर जमा करें, उसके बाद कोर
कमेटी उसके विषय में निर्णय करेगी और बैशाखी पर्व के बाद विवाह तिथि की
घोषणा करके दस से लेकर 50 जोडों का विवाह समिति करायेगी। विवाह में
उन्हें किन सामानों को देना है, उसको भी कोर कमेटी इस संबंध में अपना
निर्णय लेगी, वही लंगर का पूरा खर्चा समिति करेगी और नवविवाहिता को
समिति अपनी ओर से सिलाई मशीन भी देगी। इसके अलावा खेल में राष्ट्रीय,
अंर्तराष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय के साथ ही जिला स्तरीय खेलों में अपनी
अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है, उनको चिन्हांकित करना है, जो
प्रतिभावान तो हैं लेकिन आर्थिक आभाव के कारण वह खेल में आगे नही बढ़ पा
रहे है, उन्हें चिन्हांकित करके उनकी मदद करके उन्हें आगे बढाना है, उनको
जूते, ट्रेकसूट व जो भी खेल सामग्री है वह समिति उनको उपलब्ध करायेगी।
इसी तरह समाज के ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके शिक्षा का खर्च
भी समिति वहन करेगी उनको कपडे, कॉपी पुस्तकों से लेकर सभी प्रकार की
सामग्री समिति प्रदान करेगी। वहीं उच्च शिक्षा के लिए जिसमें आईएएस,
आईपीएस, इंजीनियरिंग जैसे बड़े कोर्स के लिए भी समिति पहल कर जरूरत मंद
छात्रों को चिन्हांकित करके उन्हें भी आर्थिक मदद प्रदाय किया जायेगा
ताकि ऐसे होनहार छात्र ऊंचे स्तर पर पहुंचकर समाज का नाम रौशन कर सके और
समाज को कुछ दे सके। नशा मुक्ति के लिए भी समिति कार्य करेगी और ऐसे
लोगों को भी चिन्हांकित करेगी, जिससे वह नशा छोड़कर समाज के मुख्य धारा
से जुड़ सके। उन्होंने अपील किये कि लोग लाईफ टाईम मेंबर बने। साधारण
सदस्य बने, अब तक समिति में एक हजार से अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं।
सिक्ख समाज से जुडा हर व्यक्ति हर महिने दो सौ एवं अपनी क्षमता के अनुसार
उससे अधिक राशि समिति को प्रदान कर सकते है। पूरी पारदर्शिता के साथ
हमारी समिति कार्य कर रही है, किसी भी प्रकार का लेन देन बँैक के माध्यम
से उसका ट्रांस्जेक्शन एवं चेक के माध्यम से होगा। दुर्ग भिलाई में
गुरूद्वारों के डेव्हलपमेंट पर भी समिति अपना सहयोग प्रदान करेगी। अभी
हाल ही में केम्प एक व खुर्सीपार में बेबे नानकी गुरूद्वारा में भी
कारसेवा कर सहयोग किया गया है। बच्चों में गुरूमुखी का अधिक से अधिक
प्रचार और ज्ञान हो इसके लिए समर केम्प लगाये जायेंगे। समिति अपने पंाच
उद्देश्यों को लेकर जिस प्रण के साथ आगे बढ रही है, उसे आगे बढाने में
सभी के सहयोग एवं मदद की अपेक्षा करता हूं।
बैठक में के एस बेदी, मलकीत सिंह लल्लू, रंजीत सिंह नाहर, पवित्तर सिंह,
जसवंत सिंह सैनी, सोम सिंह, निर्मल सिंह, शिक्षासमिति से जसविंदर सिंह,
एच पी सिंह उप्पल, गुरमीत सिंह, करमजीत सिंह गिल, निशांत सिंह, खेलकूद
समिति से अमन सिंह, अर्चना कौर, परमजीत सिंह, धरमवीर सिंह, हरजिंदर सिंह,
कपिलदेव, सगोत्रा,विवाह समिति के सदस्य रानीकौर, शरदजीत कौर, निर्मल
सिंह, सलविन्दर कौर, मेरिक सिहं और समिति के अन्य सभी सदस्य शामिल थे।
00