आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने चैक चैराहों एवं मुख्य मार्गो से अवैध कब्जे हटाने पार्किंग के स्थान पर गोडाउन बनाने वालो पर कार्यवाही करने राजीनामा प्रकरणों बकाया राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देष दिये
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल पर साप्ताहिक समय सीमा बैठक लेकर विभिन्न कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली एवं समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये।
आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता श्री यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेष राठौर, श्री संजय बागडे, नगर निवेषक श्री आभास मिश्रा, जोन कमिष्नरों, उपायुक्तगणों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागो के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेते हुए खम्हारडीह चैक, शंकरनगर चैक, अग्रसेन चैक, एक्सपे्रस वे मार्ग, जीई रोड सहित मुख्य मार्गो को जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम यातायात देने यातायात पुलिस बल के सहयोग से अभियान चलाकर अवैध कब्जो से मुक्त करने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने कहा कि नगर निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विभिन्न चैक चैराहो, जीई रोड, विधानसभा रोड, एक्सपे्रस वे मार्गो का सुन्दर और व्यवस्थित तरीके से सौंदर्यीकरण एवं पौधरोपण चैक चैराहों, मार्ग विभाजको का रंगरोगन कराया जा रहा है। सड़को पर अवैध कब्जे होने पर उसका पूर्ण समुचित लाभ आमजनों को प्राप्त नहीं हो पा रहा है। नागरिको को शासन की मंषा अनुसार समुचित लाभ राजधानी शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो पर दिलवाने पुलिस प्रषासन के साथ मिलकर जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में अवैध कब्जो से मुक्त करने अभियान सभी जोनो द्वारा चलाया जाये।
आयुक्त ने नगर निवेषक एवं जोन कमिष्नरों को शहर में नक्षे में पार्किंग स्वीकृत करवाकर उक्त स्थान का गोडाउन बनाकर उपयोग नियम विपरीत तरीके से कर रहे संस्थाओं दुकानदारों को नोटिस देकर नियमानुसार कडी कार्यवाही अभियान पूर्वक करके स्वीकृत नक्षे के अनुरूप पार्किंग स्थल का उपयोग पार्किंग के रूप में करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये। आयुक्त ने विभिन्न स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर नियमानुसार कडाई से अंकुष लगाने कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
आयुक्त ने निगम हित में बकाया राजस्व वसूली के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देष दिये। आयुक्त ने सभी बकायेदारो को डिमांड नोटिस बिल जारी करने एवं भवन स्वामियों, संपत्तिकर दाताओं के मोबाईल नंबर निगम के डाटा में अपडेट करने की कार्यवाही अभियान पूर्वक करने के निर्देष दिये। आयुक्त ने अवैध नल कनेक्षनों का नियमितिकरण करने बडे बकायेदारो पर बकाया राजस्व वसूलने नियमानुसार कडी कार्यवाही करने राजीनामा प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देष दिये । आयुक्त ने राजस्व वसूली कार्यो की अगले सप्ताह विस्तृत समीक्षा पृथक से करने के निर्देष अधिकारियों को दिये।
आयुक्त ने प्रगतिरत विकास व निर्माण कार्यो को समय सीमा में गुणवत्ता युक्त तरीके से जनहित में जनसुविधा हेतु पूर्ण करवाने कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं को साइट विजिट निरंतर करके गुणवत्ता की रेण्डम जांच करने के निर्देष निगम हित में दिये। आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनदर्षन , कलेक्टर जनदर्षन, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जनसमस्याओं एवं जनषिकायतों के आवेदनों का नियमानुसार समय सीमा में प्राथमिकता से निराकरण शत प्रतिषत संख्या में सुनिष्चित करवाने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेज गति से जोनो के माध्यम से करवाने के निर्देष जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से दिये। आयुक्त ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यो की जियो टेगिंग के साथ नागरिको में रैन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर जनजागरण अभियान चलाने के निर्देष दिये ताकि इसका राजधानी शहर में अधिक से अधिक संख्या में नागरिक समुचित लाभ प्राप्त कर सके। आयुक्त ने सभी जोनो एवं विभागों से संबंधित कार्यो की एंट्री एकांउटिंग साफ्टवेयर फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम एफएमएस के माध्यम से करवाये जाने एवं कार्यो की आॅनलाईन माॅनिटरिंग किये जाने आवष्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिष्चित करने के अधिकारियों को निर्देष दिये।
आयुक्त ने अधिकारियों को सभी वार्डो में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा एवं फाॅगिंग अभियान व्यापक रूप से गुणवत्ता युक्त तरीके से सतत माॅनिटरिंग कर चलाया जाना एवं सभी वार्डो में शत प्रतिषत डोर टू डोर कचरा कलेक्षन का कार्य प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये है।