November 20, 2024

निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी ने फास्ट ई व्ही चार्जिंग स्टेषन, महाराजबंध एसटीपी, 24 गुणा 7 पेयजल आपूर्ति योजना की प्रगति का अधिकारियों सहित किया प्रत्यक्ष निरीक्षण 

महाराजबंध तालाब एसटीपी का कार्य अत्यंत धीमी गति से करने पर नाराजगी व्यक्त की एवं अनुबंधित फर्म का अनुबंध निरस्त कर काली सूची में डालने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये
महाराजबंध तालाब के किनारे तेलीबांधा तालाब की तर्ज पर सुव्यवस्थित पौधरोपण करवाने एवं 24 गुणा 7 पेयजल आपूर्ति योजना क्रियान्वयन हेतु ट्रायल शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अबिनाष मिश्रा ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर अधिकारियों सहित योजनाओं की वर्तमान प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं स्थल समीक्षा कर अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी ने इंडियन आॅयल कार्पोरेषन लिमिटेड के सहयोग से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में स्थापित फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेषन की प्रगति का अवलोकन जोन कमिष्नर सर्वश्री अरूण धु्रव, रमेष जायसवाल, स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक तकनीकी श्री पंकज कुमार पंचायती , कार्यपालन अभियंता श्री अंषुल शर्मा, श्री शेखर सिंह, श्री अतुल चोपडा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। आयुक्त ने इंडियन आॅयल कार्पोरेषन लिमिटेड के सहयोग से नगर निगम रायपुर द्वारा राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रषासन के दिषा निर्देष अनुरूप विभिन्न स्थानों पर स्थापित फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेषन के संबंध में जनजागरण अभियान चलाने के निर्देष दिये ताकि अधिक से अधिक संख्या में फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेषन में पहुंचकर चार्जिंग करवाकर ईव्ही वाहन चालक एवं वाहन मालिक लाभान्वित हो सके।
निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी श्री अबिनाष मिश्रा ने पुराना धरना स्थल बुढापारा में विकसित किये जा रहे वेंडिंग जोन के कार्य की प्रगति देखी एवं कार्य को जनहित में जनसुविधा हेतु प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। निगम आयुक्त ने स्मार्ट सिटी एमडी ने ऐतिहासिक महाराजबंध तालाब के किनारे तेलीबांधा तालाब की तर्ज पर सुन्दर और व्यवस्थित तरीके से पौधरोपण कार्य समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु शीघ्र करवाने के निर्देष जोन 6 जोन कमिष्नर एवं कार्यपालन अभियंता को दिये।
निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महाराजबंध तालाब में निर्माणाधीन एसटीपी के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। स्थल पर निर्माण एवं विकास कार्य की अत्यंत धीमी गति देखकर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी ने स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारियों को महाराजबंध एसटीपी कार्य हेतु अनुबंधित फर्म मेसर्स समृद्धि वाटर वर्कस पुणे महाराष्ट्र का नियमानुसार प्रक्रिया के तहत अनुबंध निरस्त कर फर्म को काली सूची में डालने आवष्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देष दिये ।
निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं निगम जलविभाग के संबंधित अधिकारियों से 24 गुणा 7 पेयजल आपूर्ति योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली एवं समीक्षा करते हुए वर्तमान में घरों में 24 गुणा 7 पेयजल आपूर्ति व्यवस्था हेतु कनेक्षन देने जारी ट्रायल कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।

You may have missed