कबड्डी से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है -गौरीशंकर अग्रवाल
( राकी साहू लवन ) .कबड्डी द्वारा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है नियमबद्ध होकर खेलने से अनुशासन और नियम पालन करने की प्रवृत्ति उत्पन्न होती है स्कूल और कॉलेज में इसका महत्व बढ़ता जा रहा है । राष्ट्रीय स्तर पर भी कबड्डी की प्रतियोगिताएं होती हैं । उक्त उद्गार आज ग्राम भद्रा विकासखंड बलौदाबाजार में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने व्यक्त किया। ग्राम भद्रा पहुंचने पर सुआ नृत्य पार्टी के बहनों द्वारा श्री अग्रवाल का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। आज के इस अवसर पर महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत यादव मंडल अध्यक्ष विजय यादव अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह पैकरा ग्राम के सरपंच रोहित निषाद शत्रुघ्न जायसवाल डमरु राम कुमार साहू डमरु नंदकुमार साहू डमरु हर प्रसाद साहू कोषाध्यक्ष लवन मंडल, प्रमोद कुर्रे फिरतू राम यादव हरि पैकरा हरीश विश्वकर्मा श्री कमलेश पटेल अमल कुंडा श्रीचंद्र सोनवानी ,विजय पटेल , संजय केवट, पिंटू पैकरा, खिलार पैकरा , अश्वनी कुमार यादव पूर्व सरपंच , दीवान सिंह पैकरा, श्रीमती जितेंद्र पैकरा महिला अध्यक्ष श्रीमती गौरी बाई यादव श्रीमती पार्वती रजक जयगढ़ कबड्डी टीम के अध्यक्ष ,सुरेंद्र पैकरा उपाध्यक्ष ,योगेश पैकरा , रवि किशन यादव, दुर्गेश पैकरा , संजय यादव , संजय पैकरा सहित भारी संख्या में ग्राम के नागरिक गण उपस्थित थे ।