मैट्स कंप्यूटर सेंटर द्वारा बाल दिवस पर स्कूली बच्चों को बांटे निः शुल्क शिक्षण सामग्री
( राकी साहू लवन ).14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर लवन नगर में स्थित मैट्स कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक शाला लवन में जाकर वहां उपस्थित लगभग 120 बच्चों को निशुल्क कॉपी, पेन आदि शिक्षण सामग्री का वितरण किया ज्ञात हो कि मैट्स कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा हमेशा से ही इस तरह के सराहनीय पहल करते आ रहे हैं अपने शिक्षण संस्थान में भी क्षेत्र के विभिन्न गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं अपने प्रशिक्षण केंद्र में हमेशा से ही शिक्षा से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं का आयोजन भी किया जाता रहा है । प्राथमिक स्कूल लवन के बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के छात्रों द्वारा विभिन्न खेल कब्बडी, रुमाल झप्पटा जैसे खेल खिलाएं गए । रुचि रजक ,सुरभि अनंत, काजल, गोदावरी निर्मलकर,सोनी अनन्त, प्रतिज्ञा प्रभुवा, भीमेश्वरी वर्मा नरोत्तम साहू, आशीष यादव, विराट श्रीवास ,लिकेश क्षत्रिय द्वारा शिक्षण सामग्री वितरण किया गया ।