स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज का हुआ आगमन शिवरीनारायण मठ में
संगीतमय राम कथा एवं भव्य संत सम्मेलन में व्यास पीठ पर विराजित होंगे
जांजगीर /अयोध्या धाम से चलकर अनंत विभूषित स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज अपने सहयोगियों सहित शिवरीनारायण मठ पहुंचे। यहां वे संगीतमय श्री राम कथा एवं भव्य संत सम्मेलन कार्यक्रम में व्यास पीठ पर विराजित होंगे। शिवरीनारायण आगमन पर मठ मंदिर प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया। उन्होंने मंच की बनावट एवं साज सज्जा पर प्रसन्नता व्यक्त की ।महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के साथ भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित होकर दर्शन पूजन करके उन्होंने नवीं शताब्दी से विराजित भगवान चंद्रचूड़ महादेव का भी दर्शन पूजन किया ।उल्लेखनीय है कि श्री शिवरीनारायण मठ में दिनांक 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक संगीतमय में श्री राम कथा एवं भव्य संत सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह किया गया है, *6 दिसंबर को श्री सीताराम विवाह महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जावेगा।* कथा का समय प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तथा अपराह्न 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है। यहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए निःशुल्क भोजन प्रसाद एवं आवास की व्यवस्था की गई है। महाराज श्री के आगमन के अवसर पर विशेष रूप से राघवेंद्र प्रताप सिंह,बृजेश केसरवानी, सुखराम दास, प्रतीक शुक्ला, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नगरीकरण उपस्थित थे।