बांग्लादेश में हिंदुओं पर नरसंहार मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, बोले- इस दमनकारी नीति पर विदेश मंत्रालय लेंगे एक्शन
बांग्लादेश में हुए हिंदुओं के ऊपर नरसंहार को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि एक पक्ष कटता रहे मरता रहे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता इस विषय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात विजय शर्मा ने कहीं, दमन कारी नीति बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ की जा रही है हमारे देश में हिंदुओं के लिए सदैव स्थान रहा है और रहेगा।।
आगे उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर संज्ञान लिया गया है, उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा अन्य लोगों को क्यों नहीं दिखता अन्य पार्टियों को यह क्यों नहीं दिखता, क्यों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक शब्द नहीं कहा कि हिंदुओं को मारा जा रहा है जो सेकुलर बताने वाली पार्टियां आज क्यों मौन है।
वहीं डॉ समीर सलीम राज को जान से मारने की धमकी देने पर उन्होंने कहा कि सलीम राज को धमकी मिली है। स्वच्छता और शुद्धता के लिए ऐसे मदरसों में राष्ट्रीय गतिविधियां हो धार्मिक की जगह राजनीतिक गतिविधियां संचालित हो उसे साफ करने का प्रयास किया था, उनकी सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी, स्पष्टता के साथ वह काम करें सरकार उनके साथ है।