भारत की T20 टीम में एमएस धोनी को मिल सकती है बड़ी भूमिका, BCCI कर रही है विचार
BCCI बिना वर्ल्ड कप खिताब के देश लौटी टी-20 टीम को बदलने की योजना बना रहा है। बोर्ड की योजना में 2007 का खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी का भी रोल है। बोर्ड टी-20 टीम को आक्रामक बनाने के लिए धोनी को फिर टीम से जोड़ सकता है। बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी धोनी को मेंटॉर के तौर पर टीम के साथ भेज चुका है।द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक BCCI इंग्लैंड की तरह फियरलेस क्रिकेट खेलने वाली टीम बनाना चाहता है। इसमें वो धोनी की एक्सपर्ट स्किल्स की मदद लेने पर विचार कर रहा है और जल्द ही फैसला भी लेगा।भारतीय क्रिकेट में बदलाव को लेकर BCCI और भी कई पॉइंट्स पर विचार कर रहा है। जानिए BCCI का फ्यूचर प्लान-1. टी-20 और वनडे WC जिताने वाले धोनी को बड़ा रोल रिपोर्ट के मुताबिक धोनी को BCCI बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है। उन्हें लिमिटेड ओवर यानी टी-20 और वनडे के लिए कोच या डायरेक्टर भी बनाया जा सकता है।टीम इंडिया ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद धोनी की कप्तानी में 2011 में यह खिताब हमारे देश के पास आया। इसके अलावा पहला टी-20 वर्ल्ड कप भी धोनी की कप्तानी में ही जीता गया था। एमएस ने 15 अगस्त 2020 को वनडे और टी-20 से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 30 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट खेलकर इस फॉर्मेट से भी संन्यासका ऐलान किया था। 2. टी-20 और वनडे टीमें अलगBCCI इंग्लैंड की तर्ज पर लिमिटेड ओवर और टेस्ट की अलग-अलग टीम बनाने पर विचार कर रहा है। इतना ही नहीं, इन टीमों के लिए अलग-अलग कोचिंग स्टाफ भी अपॉइंट किया जा सकता है। अलग कोच पर इस महीने होने वाली मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है।3. हार्दिक टी-20 के रेगुलर कप्तानBCCI के सोर्स पहले भी कह चुके हैं कि 2 साल बाद जून 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर बदलाव हो सकता है। हार्दिक पंड्या बोर्ड की चॉइस हैं। उन्हें नई टीम के साथ लंबे समय तक कप्तानी सौंपने पर विचार किया जा सकता है।कड़े फैसलों का फायदा इंग्लैंड को मिलाl
टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुके इंग्लैंड ने अपनी क्रिकेट में काफी बदलाव किए हैं। इंग्लैंड की टीम 7 साल पहले वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से हारी थी। वह क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कड़े फैसले लिए और बदलाव शुरू किए। जानिए क्या बदलाव किए गए…एंड्रयू स्ट्रॉस बोर्ड के बॉस बने। उन्होंने इयॉन मॉर्गन और कोच ट्रेवर बेलिस को टीम को दोबारा बनाने की जिम्मेदारी सौंपी।
इंग्लैंड ने टी- 20, वनडे और टेस्ट के लिए अलग-अलग कप्तान और कोच अपॉइंट किए हैं।जोस बटलर टी-20 और वनडे कप्तान हैं। मैथ्यू मोट कोच हैं। बेन स्टोक्स टेस्ट टीम के कैप्टन हैं और ब्रेंडन मैकुलम कोच हैं।