November 15, 2024

छत्तीसगढ़ में आरक्षण के लिए रेल रोको आंदोलन:

रेलव लाइन से लेकर सड़क तक आदिवासियों का चक्काजाम,12 फीसदी आरक्षण घटाए जाने काविरोध l

12 फीसदी आरक्षण घटाए जाने के विरोध में आदिवासी समाज मंगलवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन कर रहा है। बालोद और कबीरधाम जिले में भी आदिवासियों ने सड़क और रेल मार्ग को जाम कर दिया है। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आदिवासी समाज के लोग प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।32 फीसदी में से 12 फीसदी आरक्षण घटा देने के कारण समाज में आक्रोश है। आदिवासी समाज के लोगों ने बालोद जिले के दल्लीराजहरा – राजनांदगांव मुख्य मार्ग मानपुर चौक को भी जाम कर दिया है, जिससे यातायात ठप हो गया है। उन्होंने रेल मार्ग को भी जाम कर दिया है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गई है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी तुलसी मरकाम और तुकाराम कोर्राम ने बताया कि, आरक्षण घटाने के बाद अब केवल 20 फीसदी आरक्षण आदिवासी समाज को मिल रहा है, जो उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने बताया कि बालोद, दुर्ग, भिलाई, रायपुर सहित बस्तर अंचल को रेल मार्ग से जोड़ने वाले प्रमुख रेल मार्गों को भी आज जाम कर दिया गया है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। आदिवासी समाज के लोग पटरी पर बैठे हुए हैं और वहां अपने समाज का झंडा लहरा दिया है।पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासीआदिवासी समाज इस आंदोलन के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहा है। एक आंदोलनकारी तिल्का उइके ने कहा कि सरकार ने आदिवासियों के साथ अन्याय किया है, जिसका विरोध वे कर रहे हैं। रायपुर में भी चक्काजामरायपुर में भी सर्व आदिवासी समाज ने आर्थिक नाकेबंदी की। उनकी मांग है कि सरकार और कोर्ट तत्काल आदिवासी आरक्षण को 20 से बढ़ाकर 32 प्रतिशत करे। आदिवासी समाज ने रायपुर-धमतरी हाईवे पर लालपुर एमएमआई हॉस्पिटल के पास विरोध-प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने बीच सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि सरकार में कई आदिवासी नेता हैं, लेकिन उनके लिए किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में आदिवासी समाज की महिला-पुरुषों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। जिससे सड़क के दोनों और भरी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। चक्काजाम के कारण बिलासपुर से अकलतरा होते हुए जिला मुख्यालय जांजगीर मार्ग बाधित है। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने 32 प्रतिशत आरक्षण यथावत रखने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह 10 बजे से उरगा चौक पर चक्काजाम कर दिया है। इससे कोरबा-चांपा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। चक्काजाम शाम तक चलेगा। चक्काजाम के मद्देनजर उरगा टीआई निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

You may have missed