डमरू स्कूल में बाल दिवस में दिया गया ‘संस्कृत मित्र सम्मान
( राकी साहू लवन ).गत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू जिला बलौदाबाजार में बालदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के लिए जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ आदि का कार्यक्रम रखा गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्कृत के व्याख्याता जगदीश कुमार साहू ने संस्कृत विषय में 10 वीं बोर्ड परीक्षा में डिस्टेंशन प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को भारती हीरा की स्मृति में “संस्कृत मित्र सम्मान” देते हुए मोमेंटो प्रदान किया गया। साथ ही संस्कृत विषय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित शाला को मूल फीस की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया। जगदीश साहू ने बताया कि संस्कृत विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगामी वर्षों में भी उत्साहवर्धन के लिए ऐसे ही सम्मानित किया जावेगा। बालदिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का योगदान रहा। विशेषकर कृपासिंधु बघमार, मनोहर साहू, जगदीश कुमार साहू, हेमंत राम साहू, हरीश मिरी, सुरेंद्र पैकरा, खम्भन पैकरा, चंद्रशेखर पटेल, श्रीमती स्मिता चंदेल, श्रीमती लता वर्मा (कृषि) का विशेष सहयोग रहा।