November 16, 2024

भालूकोना में बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ

( राकी साहू लवन ).ग्राम भालूकोना के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मंगलवार को बाल नेत्र सुरक्षा जांच कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था मुख्य चिकित्साधिकारी बलोदाबाजार डॉ. एम .पी . महिश्वर के निर्देश पर जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी (जिला नोडल )डॉ.अवस्थी व खंड चिकित्साधिकारी डॉ. नवदीप बांधे के मार्गदर्शन में यह बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम दिनांक 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम का उद्देश्य शाला में में पंजीकृत 6 से 15 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को नेत्र परीक्षण कर दृष्टिदोष पाए जाने पर निशुल्क चश्मा वितरण किया जाना है इस कार्यक्रम के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भालूकोना में ओमप्रकाश यादव नेत्र सहायक अधिकारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन के द्वारा कुल 162 बच्चों का नेत्र परिक्षण करने पर 15 बच्चों में दृष्टिदोष पाया गया जिसको निशुल्क चश्मा के लिए रिफर किया गया । साथ में सिंघारी उप स्वास्थ्य केंद्र के हरिचंद वर्मा आर. एच. ओ. उपस्थित थे

You may have missed