प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लाभार्थियों तक पहुंचाने सामुदायिक संघटको हेतु नगर निगम में जागरूकता षिविर लगाया गया

रायपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत जारी रैपिड एसेसमेंट सर्वे में योजना के तहत चिन्हित समूहों, सफाई कर्मी पीएम स्वनिधि, पीएम विष्वकर्मा योजना के लाभार्थियों तक प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारी पहुंचाने हेतु सामुदायिक संघटको के लिए जागरूकता षिविर का आयोजन नगर निगम के सामान्य सभा कक्ष में किया गया । जागरूकता षिविर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार नगर निगम की सोषल डेव्हलपमेंट आॅफिसर डाॅ. संगीता ठाकुर की उपस्थिति में लगाया गया। जिसमें सामुदायिक संघटको को प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से देते हुए उनकी शंकाओं का शमन किया गया। उन्हें लाभार्थियों तक अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारी पहुंचाना सुनिष्चित करने का कार्य प्राथमिकता से किये जाने कहा गया।