कोरदा स्कूल में बाल दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रम
( राकी साहू लवन ) कोरदा स्कूल में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। शाला को आकर्षक सजाया गया। कार्यक्रम का आयोजन छात्र प्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं राज्य गीत से किया गया।पूजन कार्य के बाद शाला प्रबंधन समिति तथा पालकों व पंचायत प्रतिनिधियों का शाला परिवार ने पुष्प हार गुलाल वह बेच लगाकर स्वागत किया।शालेय छात्र छात्राओं द्वारा भक्ति गीत। देशभक्ति गीत । नृत्य भाषण तथा पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। शाला में आज चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता तथा सुआ नृत्य का आयोजन किया गया।प्रथम स्थान पर आनेवाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को टाफी बांटी गई।इस अवसर पर सरपंच खेतरसिंह ध्रुव सचिव श्रीमती सीमा वर्मा आशाराम यादव विपतराम वर्मा अश्विनी कुमार वर्मा मंहगुराम श्रीमती गीता बाई। दुर्गा बाई दुलौरिन प्रेमनारायण सागर तथा संकुल केन्द्र सरखोर के समन्वयक अरूण कुमार साहू शाला के शिक्षक गण ज्ञान प्रकाश पाण्डेय। रविन्द्र कठोत्रे।अनिल पांडेय श्रीमती मोना कठोत्रे हेमंत साहू उपस्थित रहे


