December 5, 2024

यूनिवर्सिटी में कुलपति के प्रवेश का विरोध, स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा जानिए क्यों?

बस्तर। जिले की शहीद महेन्द्र कर्मा यूनिवर्सिटी में हंगामे की खबर सामने आ रही है। यहां हो रही कार्यपरिषद की बैठक का NSUI के छात्र विरोध कर रहे हैं। गुस्साए छात्रों ने कुलपति को यूनिवर्सिटी में एंट्री करने से रोक दिया। छात्र संगठन का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं, कुलपति को यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं दिया जाएगा। छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रशासन के सामने अपनी मांगे रखी हैं। बता दें कि एनएसयूआई यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध कर रही है। शहीद महेन्द्र कर्मा यूनिवर्सिटी में कार्यपरिषद की इसी विषय को लेकर मीटिंग होनी थी। जानकारी के मुताबिक बैठक में परीक्षा शुल्क वृद्धि पर चर्चा होनी थी। इसी बैठक का एनएसयूआई ने विरोध किया। शहीद महेन्द्र कर्मा यूनिवर्सिटी में चल रहे हंगामे को देखते हुए कुलपति ने जिले के कप्तान से फोर्स बढ़ाने की मांग की है। यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस और एनएसयूआई के छात्रों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई है।

You may have missed