केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू के पहल से विद्यार्थियों को प्रतिदिन मिलेगा निःशुल्क में पोषण युक्त दुग्ध मिलेगा
बिलासपुर केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर जिले के सेंदरी से पोषणयुक्त दुग्ध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किये आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत हडको के सी.एस.आर. फंड से पोषक युक्त दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के बेलतरा विधानसभा के सेंदरी स्कूल से किये बिलासपुर जिले के 43 विद्यालय के 4557 विद्यार्थियों को स्कुल दिवस में प्रति विद्यार्थियों को 200 एल दूध प्रतिदिन मिलेगा।
इस गिफ्ट मिल्क प्रोग्राम बिलासपुर के अलावा मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड एवं राजनांदगांव जिले को शामिल किया गया है। इन तीन जिलों के कुल 8000 विद्यार्थियों को स्कूल दिवस में प्रति विद्यार्थी को 200 ml दूध प्रतिदिन 1 वर्ष के लिए दिये जाना है। इस हेतु राशि रूपये 248.70 लाख व्यय की जायेग कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बेलतरा के विधायक श्री सुशांत शुक्ला , जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.साहू,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक – हडको संजय कुलश्रेष्ठ , एम. नागराज, निदेशक निगमित योजना हडको, राजीव शर्मा, कार्यकारी निदेशक (परियोजना) हडको, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के अधिकारीगण, डॉ.विवेक, क्षेत्रीय प्रमुख हडको क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर उपस्थित रहे।