May 18, 2025

उप स्वास्थ्य केंद्र सरखोर में स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन

लवन। आजादी के 75 वी वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी बलोदा बाजार डॉ. एम.पी . महीश्वर के निर्देशानुसार तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नवदीप कुमार बांधे के मार्गदर्शन में उप स्वास्थ्य केंद्र सरखोर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ फीता काटकर श्री सरपंच प्रतिनिधि गीताराम कुर्रे गांव प्रमुख भागचंद पटेल मल्लेश राम यादव उपसरपंच कौशल साहू ने किया जिसमें कुल 303 मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं निः शुल्क दवा वितरण के साथ 56 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया स्वास्थ्य मेले में अरविंद टंडन आर.एम.ए.ओमप्रकाश यादव नेत्र सहायक अधिकारी ,के .विश्वास सेक्टर सुपरवाइजर एच.डी.घृतलहरे ,एम. आर.शांडिल्य गोपालश्याम साहू राममोहन साहू मिथिलेश, प्रीतिसुमन , आर.एच.ओ.शीतल मेश्राम ,निखिल सोनवानी , आरती ध्रुव सी एच ओ ,क्रांति कुमार एम. एल. टी. मुन्ना मुन्ना केवट इत्यादि उपस्थित रहे

You may have missed