November 15, 2024

बिजली बिल में अतिरिक्त राशि जुड़कर आने उपभोक्ता परेशान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

लवन.अक्टूबर माह में विद्युत विभाग द्वारा अपने उपभोक्ताओं के बिजली बिल में अतिरिक्त सुरक्षा निधि राशि जुड़कर आने से उपभोक्ताओं को बिजली बिल पटाने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है सुरक्षा निधि जोड़ने का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा लवन मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा 17 नवंबर को लवन विद्युत विभाग में जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा वही भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशांत यादव ने अपने सौंपे हुए ज्ञापन में बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है प्रदेश की आम जनता परेशान है प्रदेश सरकार अपने घोषणापत्र की एक भी वादे को पूरा करने में अक्षम है जिसमें बिजली बिल हाफ करने की बात वर्तमान सरकार द्वारा अपने घोषणापत्र में कही गई थी जो वादा सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया अपितु वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा गरीब जनता के बिजली बिलों में अतिरिक्त सुरक्षा निधि राशि जोड़कर गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के ऊपर आर्थिक बोझ डालने का तथा उनको मानसिक तथा आर्थिक रूप से परेशान करने का काम कर रही है पूर्व वर्षों में भी प्रदेश की जनता के बिजली बिलों में सुरक्षा निधि अतिरिक्त राशि करोड़ो रुपए गरीब जनता के वसूल की गई अतः अभी अतिरिक्त सुरक्षा निधि की राशि की वसूली की आवश्यकता नहीं है जिसका भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग जाकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यादव ,भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशांत यादव ,भाजयुमो कोषाध्यक्ष अनुपम बाजपेई,रामलाल कुर्रे, भाजपा कार्यकर्ता सर्वेन्द्र साहू,भावेश तिवारी, हरीश साहू, पंकज अग्रवाल,गायेश्वर साहू, सुनील टोन्द्रे, शिवा धिवर, नारायण साहू,रोहित साहू,विजय गोयल,युगेश वर्मा, महासिंह यादव, सुनील, मुकेश यादव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

You may have missed