December 5, 2024

विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस.. कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, एकनाथ शिंदे-अजित पवार होंगे डिप्टी सीएम

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार को महाराष्ट्र विधान भवन में महत्वपूर्ण बैठक की। वहीं इस बैठक में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है। काफी दिनों से ये सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? लेकिन अब ये तय हो चुका है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले मुखिया होंगे। फडणवीस विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे। फिलहाल बीजेपी के विधायक दल की बैठक जारी है। कहा जा रहा है कि वह पांच दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।

You may have missed