मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय के द्वारा ‘सशक्त एप’ किया गया लॉन्च
👉 आईजी दुर्ग रेंज के विशेष प्रयास से बनाया गया एप।
👉 चोरी हुए वाहन का डेटा मिलेगा बस एक क्लिक पर।
👉 इंजन, चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर से तुरंत जांच।
👉 चेकिंग के दौरान तेजी से चोरी हुए वाहन की होगी पहचान।
पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर स्थित साइबर भवन के उद्घाटन समारोह में आज माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय ने ‘सशक्त एप’ का शुभारंभ किया। इस एप को आईजी दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग के विशेष प्रयास से विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों को चोरी हुए वाहनों का डेटा एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है। अब छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले में पुलिस जवान इस एप का उपयोग कर चोरी हुए वाहनों की जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, विधायक आरंग श्री गुरु सुखवंत साहेब, अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगवा, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री प्रदीप गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह एप पुलिस चेकिंग के दौरान चोरी हुए वाहनों की पहचान को सरल और तेज बनाएगा, जिससे बरामदगी की प्रक्रिया अधिक प्रभावी होगी। ‘सशक्त एप’ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है और इसे प्ले स्टोर पर ‘सशक्त एप’ नाम से डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके पूर्व, ‘त्रिनयन एप’ भी आईजी दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग के विशेष प्रयास से विकसित किया गया था, जिसमें सीसीटीवी कैमरों का डेटा बेस उपलब्ध कराया गया था। अब ‘सशक्त एप’ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वाहन का इंजन नंबर, चेचिस नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर यह जांचने की सुविधा देगा कि वाहन चोरी का है या नहीं। एप में डेटा प्रविष्टि की जिम्मेदारी संबंधित जिले की डीसीआरबी शाखा द्वारा निभाई जाएगी, जिससे डेटा का नियमित अद्यतन सुनिश्चित होगा।