पर्यावरण माह के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र में क्विज प्रतियोगिता ‘क्वेस्टऑन’ का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में पर्यावरण जागरूकता माह के तहत क्विज प्रतियोगिता ‘क्वेस्टऑन’ का आयोजन लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर (एलएंडडी) के सभागार में किया गया। क्विज प्रतियोगिता “पर्यावरण और ऊर्जा” विषय पर केन्द्रित थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (प्रोजेक्ट्स) श्री आर के श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) श्री पी वी वी एस मूर्ति उपस्थित थे।
19 नवंबर से 18 दिसंबर 2024 तक चलने वाले इस पर्यावरण माह का उद्देश्य कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण और कार्बन उत्सर्जन में कमी के प्रति जागरूक करना है। फाइनल राउंड में छह टीमों के बीच हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता में श्री उमेश मलयथ (एजीएम, ओपी-2) और श्री निवेश विजयन (एसएम, आईआर-सीएलसी) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री हरप्रीत सिंह (जीएम, प्रोजेक्ट्स) और श्री उमेश साहू (एजीएम, प्रोजेक्ट्स) की टीम तथा सुश्री बी. ललिता (एजीएम, सीबीडी) और श्री अमेया जोशी (सीबीडी) की टीम ने क्रमषः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि श्री आर के श्रीवास्तव ने विजेताओं को बधाई देते हुए, रोचक क्विज की सराहना की और इसे पर्यावरण संबंधी जागरूकता का एक प्रभावी माध्यम बताया। मुख्य महाप्रबंधक श्री मूर्ति ने भी पर्यावरण जागरूकता पर केन्द्रित क्विज की सराहना की और सभी को पर्यावरण संरक्षण, डीकार्बोनाइजेशन, और ऊर्जा बचत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करने का आह्वान किया।
इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पर्यावरण प्रबंधन विभाग, ऊर्जा प्रबंधन विभाग (ईएमडी), और एल एंड डी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता में दो सदस्यीय कुल 54 टीमों ने भाग लिया। प्रारंभिक लिखित चरण में पर्यावरण संरक्षण, ग्रीन स्टील, डीकार्बोनाइजेशन, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन, नेट-जीरो लक्ष्य, और ऊर्जा दक्षता से जुड़े प्रष्न पूछे गए। प्रारंभिक चरण के बाद, शीर्ष दो टीमें सीधे फाइनल में पहुंचीं, जबकि 12 अन्य टीमों ने रोमांचक सेमीफाइनल राउंड में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन क्विजमास्टर्स वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमडी) श्री ऐमन अली और प्रबंधक (एसएमएस-3) श्री हिमांशु वर्मा ने किया। क्विजमास्टर्स के रोचक प्रश्नावली और उत्साहपूर्ण शैली कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी श्री एस संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) सुश्री सुष्मिता पाटला और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
——————-