May 18, 2025

नवा रायपुर प्रीमियर लीग का 23 दिसंबर से आगाज, 18 दिसंबर तक टीमें करा सकती है पंजीयन, ऑनलाइन पंजीयन की भी सुविधा

NPLlogo-new-fina-768x768

नवा रायपुर 4 दिसंबर 2024। संचालनालयीन राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं मंत्री केदार कश्यप करेंगे। नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एनपीएल का फाउंडेशन 2016 में किया गया था।

You may have missed