May 17, 2025

प्रधान पाठक को जेल: महिला BEO को मारने वाले प्रधान पाठक को भेजा गया जेल, कल हो चुके हैं सस्पेंड

ARREST-44-768x432

रायपुर 4 दिसंबर 2024। महिला BEO से मारपीट करने वाले प्रधान पाठक को जेल भेज दिया गया है। सोमवार को ये पूरा विवाद हुआ था, जिसके बाद मंगलवार को मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। महिला बीईओ ने इस मामले में अभनपुर थाने में मामला दर्ज कराया था।  दर्ज शिकायत के आधार पर प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। प्रधान पाठक का नाम राजन कुमार बघेल है, राजन परसदा स्कुल में पदस्थ हैं।