February 1, 2025

डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

सीआईसीए ने जीईसी बिलासपुर कोे 9 विकेट से हराकर किया सेमी फाइनल में प्रवेश

दिनांक 05.12.2024 को खेले गये डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के चौथे क्वाटर फाइनल का विवरण इस प्रकार हैः-
चौथा क्वाटर फाइनल मैच सीआईसीए एवं जीईसी बिलासपुर की टीमों के मध्य खेला गया। आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई स्टील प्लांट के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा टांस कराया गया जिसमें जीईसी बिलासपुर ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित 15 ओवरों में जीईसी बिलासपुर की टीम ने 81 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सीआईसीए ने 10.2 ओवर में 01 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह सीआईसीए ने 9 विकेट से मैच जीता। सीआईसीए के कपिल नायडू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 03 महत्वपूर्ण विकेट लिए एवं उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा एवं जोनल प्रतिनिधि, डीपीएस बरार द्वारा कपिल नायडू को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर निखिल पेठे, राधाकिशुन, जीपी सोनी एवं डीपीएस बरारा थे।
इस मैच के एम्पायर, आनंद करलकर एवं राधेश्याम अमित हरपाल तथा स्कोरर विनोद देवघरे एवं संदीप वर्मा थे तथा कमेंट्रेटर अभय मोहरिल एवं प्रीतपाल सिंह पिच क्यूरेटर आजाद अहमद थे।
इन मैचों के दौरान ओए महासचिव परविन्दर सिंह, जोनल प्रतिनिधि, डीपीएस बरार, राधाकिशुन, जीपी सोनी एसके मालविय, सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।

You may have missed