संस्था सुर संगीत संगम एवं आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में एक म्यूजिकल सन्ध्या का आयोजन
संस्था सुर संगीत संगम एवं आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में एक म्यूजिकल सन्ध्या का आयोजन शनिवार 7 दिसंबर को शाम 7.०० बजे ,कला मंदिर सिविक सेंटर में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में ईडी चंद्रपुर, श्री एस के गजभिये, सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ के कई दिग्गज कलाकर अपनी मधुर स्वरों से अपनी प्रस्तुति देंगंे। आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी सपरिवार अवश्य पधारे एवं बालीवुड के सुपर हिट गीतों का आनंद अवश्य उठावें एवं भिलाई के कलाकारों की हौसला अफजाई अवश्य करें।। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है।