December 19, 2024

वरुण धवन की भेड़िया के सीक्वल में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर? अभिनेत्री ने बताया

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को पिछली बार फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह साल 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।अब श्रद्धा ने अपनी आगामी परियोजनाओं पर खुलकर बात की है।इसके साथ उन्होंने बताया कि क्या वह वरुण धवन की फिल्म भेड़िया के सीक्वल भेड़िया 2 में नजर आएंगी या नहीं।
श्रद्धा ने कहा, यह केवल समय ही बताएगा कि क्या मैडॉक की किसी अन्य फिल्म में मैरा कोई कैमियो आता है या नहीं। मुझे अभी तक पता नहीं है, लेकिन बहुत जल्द मैं उन फिल्मों के बारे में बताऊंगी, जो मैं करने वाली हैं। इन फिल्मों की शूटिंग मैं अगले साल करूंगी।बता दें कि श्रद्धा साल 2022 में आई फिल्म भेड़िया के खास गाने ठुमकेश्वरी में नजर आई थीं।
श्रद्धा के प्रशंसक उनकी नई फिल्म की राह देख रहे हैं। हालांकि, उनका नाम तो अब तक कई फिल्मों से जुड़ चुका है, लेकिन किसी पर भी मोहर नहीं लगी थी।खबर है कि श्रद्धा फिल्म नागिन में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान निखिल आडवाणी ने संभाली है। फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है।बता दें कि नागिन पुरानी मान्यताओं पर आधारित होगी। इसका फिल्मांकन बिल्कुल जुदा अंदाज में होगा। फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स देखने को मिलेंगे।
००