November 24, 2024

सीएम के आदेश पर गैर कानूनी कार्य को बंद कराने प्रतिबद्ध है दुर्ग पुलिस महादेव आईडी एप्प को छ: माह में करूंगा नेस्तनाबूंद-डॉ. अभिषेक पल्लवईडी

दुर्ग 19/11/2022

सीएम के आदेश पर गैर कानूनी कार्य को बंद कराने प्रतिबद्ध है दुर्ग पुलिसमहादेव आईडी एप्प को छ: माह में करूंगा नेस्तनाबूंद-डॉ. अभिषेक पल्लवईडी और दुर्ग पुलिस ने विदेशों में बैठे आरोपियो के विरूद्ध जारी किया है लुकआउटइनपर अब मनी लॉड्रिंग मामले में भी हो सकती है कार्यवाही, ईडी दुर्ग पुलिस से मांग कर ले गई जानकारी और कागजात भिलाई

दुर्ग पुलिस ने महादेव एप्प और रेड्डी अन्ना तथा अंबानी आनलाईन सट्टा पर फिर बड़ीकार्यवाही की है। पुलिस ने दिल्ली के साकेत नगर में छापा मारकर वहां से इनके 15 आरोपियों को पकड़ कर भिलाई लाई है। इन आरोपियों मेें लगभग सभी ऐसे युवा है जो भिलाई के खुर्सीपार और सुपेला क्षेत्र के हैं जो इन तीनों के यहां कम्प्यूटर, लैपटॉप, और मोबाईल के माध्यम से आनलाईन सट्टा के कारोबार का लेखा जोखा रखते थे। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाईल, ब्रांड बैंड, एटीएम कार्ड, चेकबुक सहित अन्य कई सामग्री जब्त की है। बताया जाता है कि महादेव एप्प,रेडडी अन्ना और अंबानी आनलाइन सट्टा में दुर्ग भिलाई के 150 से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के झांसे में लेकर उनको यहां किसी दीपु के द्वारा रोजगार दिलाने के नाम पर ट्रेन और फ्लाईट से दिल्ली बुलवा कर काम करवाया जा रहा है। इस आनलाईन सट्टा कारोबार में प्रतिदिन करोड़ो रूपये के लेनदेन हो रही है, इसके कारण अब ईडी और केन्द्र की जांच एजेंसिया भी कारपोरेट बैंकों पर पैनी नजर रखते हुए उनपर मनी लॉड्रिंग के मामले में कार्यवाही करने जांच कर रही है। इस मामले में ईडी दुर्ग पुलिस से संपर्क कर महादेव एप्प व रेड्डी अन्ना से जुडे कुछ लोगों का पूरी जानकारी और कागजात मांग कर ले गई है।पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में जिले के पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए महादेव एप्प एवं रेड्डी अन्ना और अंबानी आन लाईन सट्टा के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार आगे भी जारीरहेगी। विभिन्न बैंकों के 27 से अधिक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेनदेन हो रहा है। इनके पास से 6 नग लेैपटॉप, 30 नग मोबाईल, 4 नग ब्रॉड बंैड, 19 नग एटीएम कार्ड, 5 नग चेकबुक, 1 नग पासबुक, 20 सिमकार्ड, 3नग लोखा जोखा रजिस्टर बरामद हुआ है जिसमें मंहगी शराब, और गांजा सहित मंहगी खाने पीने सहित सट्टे के लेखा जोखा इस रजिस्टर में मिला है। सैकड़ों मोबाईल नंबरों का रेड्उी अन्ना औरमहादेव एप्प से जुड्े लोगों का खुलासा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आनलाईन सट़टा चल रहा है। बड़े खुलासे अभी और करेंगे अभी टहनी और पत्ते कट रहे है लेकिन महादेव एप्प के जड़ को खत्म कर उसके कार्य को नेस्तनाबूंद कर दूंगा। मेरी खेलने और खिलाने वालों से अपील है कि वह इस मकडज़ाल से निकले। कम उम्र के युवा को इस दलदल में ना ढकेले, अभी पुलिस जुआ एक्ट में कार्यवाही कर रही है, आने वाले समय में बड़ी धाराओं में कार्यवाही होगी, इसलिए जो भी युवा बेरोजगारी के कारण रोजगार के लिए जो भी युवा यहां जा रहे हैं, वह न इससे बचें क्योंकि पुलिस खेलने और खिलाने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है। अब तक पुलिस7 पैनलों पर कार्यवाही कर चुकी है और 25 से अधिक पैनलों की पूरी जानकारी पुलिस को मिली है, उस पर भी जल्द शिकंजा पुलिस करने जा रही है। शांति नगर के आईपीएल व सट्टा किंग सतनाम सिंह सहित अन्य आरोपियों को दुर्ग पुलिस जल्द पकड़ेगी। जो लोग भी इन बेरोजगार युवकों को इनके यहां काम पर लगा रहे हैं, उनपर भी पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस मौका देखते ही उन्हें भी दबोचेगी। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की मंशानुरूप दुर्ग जिले में किसी भी तरह के अवैध काम और धंधों को पनपने नही दिया जायेगा। सीएम के आदेश पर और वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी मेें जितने भी गैर कानूनी कार्य है, उसे बंद कराने दुर्ग पुलिस प्रतिबद्ध है। हमारे द्वारा व ईडी द्वारा विदेश में बैठे आनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे लोगों के विरूद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। ईडी के अधिकारियों द्वारा गत दिवस मुझसे भेंट कर मोहन नगर थाने में दर्ज एफआईआर की कापी और महादेव एप्प से संबंधित कागजात मांगी गई थी जिसे दुुर्ग पुलिस ने उपलब्ध कराया है, साथ ही केन्द्रीय एजेंसियों को दुर्ग पुलिस इस महादेव और रेड्डी अन्ना के मामले में पूरी तरह मदद करेगी। पकड़े गये सभी आरोपी दिल्ली के साकेत नगर में प्रदीप वाधवानी ने 25 हजार रूपये के किराये का मकान लेकर इस सट़्टे का संचालन कर रहे थे, मेरी अपील है कि युवा मेहनत का काम करें इस प्रकार के गैर कानूनी कार्य से अपना पल्ला झाड़े। जो लोग पैनल चला रहे है वह भी इस कार्य को बंद करके मूलधारा से जुड़े। इस मामले में मनी लाड्रिंग का केस बन सकता है लेकिन इसका अधिकार दुर्ग पुलिस को नही है, इसके लिए केन्द्रीय एजेंसियां कार्यवाही करेगी। इसकी प्रक्रिया जारी है। साथ ही मनी लॉडिं्रग से जो पैसा महादेव एप्प से कमाया जा रहा है वह पैसा कारपोरेट बंैंक के माध्यम से पैसा इधर से उधर जा रहा है। ईडी कारपोरेट के बैँकों के लेन देन पर पैनी नजर बनाये हुए है। पकड़े गये अधिकांश युवक खुर्सीपार, सुपेला के वैशाली नगर, शांति नगर व सेक्टर क्षेत्र के बताये जा रहे है। इसमें करीब 150 से भी अधिक युवा दुर्ग भिलाई के है जों इनके यहां लैपटाप और कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे है। पुलिस द्वारा आज पकड़े गये आरोपियों में रेड्डी अन्ना ब्रांच के रविन्द्र सिंह 26 साल चिखली धमधा, आनंद ठाकुर 26 साल लक्ष्मी नगर सुपेला, राहुल मांझी 30 साल जोन 2 खुर्सीपार, महावीर सिंह 20 वर्ष हकीमा अमृतसर पंजाब, करन धनकर 21 साल मुड़ीपार रसमढा, महादेव ब्रांच के नरेन्द्र सिंह गिल 25 साल सेक्टर 4, सर्वजीत सिंह 25 साल सेक्टर 11 खुर्सीपार, चन्द्रभूषण साहू 24 साल सुपेला, आकाश चौधरी 23 साल खुर्सीपार जोन 1, नवीन कुमार बंजारे 27 साल सेक्टर 4, मुनिष सोनवानी 25 साल सेक्टर 4, मो. गुलरेज 22 साल फरीद नगर, जयंत सेन 22 साल छावनी, अभिषेक साहू, 21 साल रिसाली नेवई, मो. सोहेल खान 24 साल सुपेला, रौशन सिंह 25 साल सुपेला को पकड़ा है। पकड़े गये इन सभी आरोपियों ने दीपु, आशीष और शांति नगर के प्रेम नामक व्यक्ति ने ही हमें इस काम पर रखने और काम कराने की बात कही थी। सारा मोबाईल लैपटाप प्रेम ने ही उपलब्ध कराया। सभी युवा 36 गढ के युव छत्तीसगढ टे्रेन और फलाईट से भिलाई से दीपु के माध्यम से दिल्ली जाते थे और वहां काम करने पर इनके 20 से 25 हजार रूपये महिना पेमेंट मिलता था। ये सभी युवा कम्प्यूटर एवं लैपटाप के माध्यम से डिपाजिट करने का काम करते थे और इसका ट्रांजेक्शन करने का काम दूसरा व्यक्ति करता था। पूर्व में भी दुर्ग पुलिस ने जिन आरोपियों को इस महादेव व अन्ना तथा अंबानी आईडी में पकड़े गये आरोपियों ने अपने जिन जिन आकाओं के नाम दुर्ग पुलिस को जुबानी और बयान में बताये हैं, उन्हें दुर्ग पुलिस आज तक मेन सरगना को पकड़ पाने में विफल रही है।एसपी अभिषेक पल्लव का खुला दावा है कि खेलने और खिलाने वाले आरोपियों के बारे में जैसे जैसे जानकारी पुलिस को मिलेगी पुलिस उन्होंने दबोचेगी। भले ही ये जमानती धारा का अपराध है, आरोपी छूट जाये लेकिन पुलिस अपनाकाम लगातार कर रही है और आगे भी करते रहेगी। इस दौरान एएसपी संजय ध्रुव,एएसपी ग्रामीण अनंत साहू, क्राईम डीएसपी नसर सिद्दिकी, एआईसीसीयू के प्रभारी संतोष मिश्रा सहित अन्य पुलिस के जवान उपस्थित थे।बॉक्स मेंमहादेव सहित अन्य एप्प में सहयोगी पुलिस वालों के साक्ष्यों की जानकारी मुझे दें-एसपी पल्लवपुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मीडिया को बताया कि महादेव,अन्ना ओैर अंबानी आनलाईन सट्टा के आरोपियों को यदि कोई भी पुलिस वाला सहयोग कर रहा है, उसकी सूचना मुझे कोई भी व्यक्ति सीधे तौर पर साक्ष्य सहित जानकारी उलब्ध कराये, उसका नाम पता गुप्त रखा जायेगा। दुर्ग पुलिस अभी 16 आरक्षकों की संलिप्तता की जांच कर रही है, जांच की जिम्मेदारी दो आईपीएस अधिकारी दुर्ग और छावनी सीएसपी को दी गई है, कौन कौन पुलिस वाला विदेश गया था, पास्पोर्ट कार्यालय से उसके जानकारी जुटाई जा रही है। जिन जिन पुलिस कर्मियों के विरूद्ध ठोस व पुख्ता सबूत मिलेंगे उनके विरूद्ध विभागीय सहित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।