धार्मिक आस्था के प्रतीक जैन भवन मैं धर्म प्रेमी जनता ने हर्षोल्लास के साथ मुनि श्री का किया स्वागत :-
भिलाई 19/11/2022
राष्ट्रसंत ललितप्रभ महाराज साहब का स्वागत वंदना करते हुए घड़ी चौक सुपेला से प्रियदर्शनी परिसर सेक्टर 6 a b मार्केट होते हुए जैन भवन में प्रातः 7:30 बजे प्रवेश हुआ ।धार्मिक आस्था के प्रतीक जैन भवन मैं धर्म प्रेमी जनता ने हर्षोल्लास के साथ मुनि श्री का स्वागत किया संत प्रभु ने प्रथम सत्र में समाज को जोड़ने की सतत प्रक्रिया में सामाजिक जनों को प्रेरित करते हुए अपने विचारों से मंत्रमुग्ध किया । आदरणीय ललितप्रभ महाराज साहब ने बताया कि युवा वर्ग बहुत तेजी से धार्मिक आस्था की ओर जुड़ा हुआ है और उनको दिशा देने का काम समाज के लोग कर रहे हैं राष्ट्रीय संत ललित प्रभ जी ने समाज की विभिन्न विसंगतियों की ओर इशारा करते हुए सभी से अनुरोध किया कि समाज को एकजुट करने की दिशा में हम सबको सक्रिय रहना चाहिए और परिवार को जोड़कर ही समाज के महत्व को स्थापित किया जा सकता है । इस अवसर पर मुनि श्री ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध किया और अपनी जिनवाणी से प्रेरक विचारों से उन्हें समाज परिवार के विभिन्न प्रक्रियाओं को स्पष्ट करते हुए जानकारियां दी । श्री सकल जैन श्वेतांबर श्री संघ भिलाई द्वारा शहर वासियों के लिए मुनि श्री का प्रवचन सुबह एवं शाम दो सत्र में आयोजित किया गया और कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हर्षोल्लास के साथ शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया इस अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय के लगभग 100 छात्रों ने भी मुनि श्री के प्रवचन का लाभ लिया जैन समाज जैन मिलन जैन महिला मंडल एवं जैन ट्रस्ट के प्रमुखों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ संपादित किया । जैन समाज का युवा वर्ग इस संपूर्ण कार्यक्रम को संपादित करने की दिशा में दिन और रात प्रयासरत रहा और श्री मूलचंद बाफना सुरेश चंद जैन दान मल पोरवाल हुकुम चल चंद ओसवाल श्री बाबूलाल सेठिया महावीर बेगानी निर्मल कोचर तिलोकचंद गोलछा वीरेंद्र पुगलिया महावीर टाटिया *ज्ञानचंद जैन* महेंद्र बेगानी उत्तम श्री श्री माल भावेश भाषण श्रीमती पारस टाटिया नरेंद्र जैन मुकेश जैन संजय जैन सहित जैन महिला मंडल parshv Mahila Mandal महिला मंडल पुष्पा बाफना सुनीता श्री श्री माल श्रीमती पूनम बेगानी भारती बंगाली संतोष चोपड़ा सीमा ओस्तवाल सैनिक सहित अनेक महिलाओं ने कार्यक्रम में संत संतों की अगवानी से लेकर कार्यक्रम के संपादन तक सकरी भूमिका अदा की जन संपर्क प्रमुख ज्ञानचंद जैन ने बताया कि राष्ट्रीय संत आदरणीय ललितप्रभ महाराज साहब के पैरों स्वास्थ्य गत तकलीफों के बाद भी जन समुदाय को प्राथमिकता देते हुए सभी वर्ग विशेष के लोगों के साथ अपनी अपने विचारों को रखकर समाज को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जैन समाज भिलाई केश कार्यक्रम का संचालन नीतू टाटिया और स्वागत वंदन गीत Nayan deep Vidya Mandir के दृष्टिबाधित छात्रों ने संपादित किया ।