डाही में घासीदास जयंती समारोह 18 को डाही

/ ग्राम डाही में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती समारोह का आयोजन 18 दिसंबर को रखा गया है। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे गांव की गलियों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। शाम 4 बजे पूजा – अर्चना व ध्वजारोहण , रात्रि 8 बजे से पंथी गायन एवं प्रतियोगिता प्रस्तुति होगी। मुख्य अतिथि – श्रीमती सरिता इंद्र कुमार देशलहरे , प्रमोद सोनमेर , अध्यक्षता – लक्षण डाहरे , विशिष्ट अतिथि – बसंत मरकाम सरपंच , ओमप्रकाश चंदे सहायक प्राध्यापक , राजेंद्र चंदे प्रधान पाठक , गजानंद सोनवानी प्राचार्य , विष्णु सोनवानी शिक्षक , लोमप्रकाश सोनवानी संकुल समन्वयक , देवेंद्र कुमार सोनवानी आदि उपस्थित रहेंगे। समिति के अध्यक्ष खिलावन खरे , उपाध्यक्ष राकेश मनहरे , कोषाध्यक्ष अंजत कोसरिया , सचिव टिकेश्वर सोनवानी , सह – सचिव राजु डाहरे संरक्षक गुलाब सोनवानी , भंडारी कुंजलाल चंदे , छड़ीदार सुनेत सोनवानी , व कार्यक्रम संचालक हरिश चंदे शिक्षक , डेनेश चंदे शिक्षक ने लोगों से उपस्थित होने की अपील की है।